पिछले दिनों 24 नवम्बर को ए-वन गार्डन से ओटो में साउंड सिस्टम का सामान रखवाकर बाइक पर निकले व्यक्ति का, ओटो वाला सामान लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार धोली बावड़ी निवासी जितेन्द्र (फोटो मे), पुत्र सुरेश कुमार ‘सचदेव साउंड’ नाम से साउंड सिस्टम किराये पर चलाता है। 24 नवम्बर को जितेन्द्र पायडा स्थित ए-वन गार्डन में शादी में साउंड का काम खत्म कर रात करीब 10.30 बजे गार्डन के बाहर खड़े ओटो में अपना साउंड सिस्टम का सामान भरवा कर ओटो के आगे बाइक पर चलने लगा, शास्त्री सर्कल से आगे मुहर्रम के कारण यातायात बंद होने से जितेन्द्र ने ओटो वाले को दण्ड पोल आने को कहा और निकल गया; जितेन्द्र ने दण्ड पोल पहुच कर काफी समय तक इंतजार किया, और बाद में काफी ढूढने पर भी ओटो वाले का कहीं पता नहीं चला। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र के पास ओटो वाले कि कोई पहचान नहीं होने से पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है।