
चाणक्यपुरी विकास समिति , हिरण मगरी सेक्टर न0 4, उदयपुर का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम -2013 कालोनी के पार्क में करीब 300 सदस्यों की उपस्थिति में आयोंजित हुआ। होली स्नेह मिलन के इस अवसर पर मुख्य अतिथी नगर निगम उदयपुर की महापौर रजंनी डांगी एंव विशेष अतिथी वार्ड पार्षद मीनाक्षी जैन व पूर्व पार्षद नरेश पंवार उपस्थित थें। समिति के सह सचिव आर सी मेहता ने बताया कि, स्नेह मिलन के इस कार्यक्रम पर रजंनी जी डांगी का नगर निगम की महापोर बनने पर विकास समिति के अध्यक्ष शांतिलाल अग्रवाल व ग्रुप सचिव करण सिंह शक्तावत ने माला पहना कर हार्दिक स्वागत किया तथा महापौर रजंनी जी डांगी ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की एंव सभी सदस्यों की जन- समस्याओं की सुनवार्इ कर शीघ्र निराकरण का आश्वासन प्रदान किया।
विकास समिति के अध्यक्ष शानितलाल अग्रवाल व ग्रुप सचिव करण सिंह शक्तावत ने चाणक्यपुरी के विकास के मुद्वे रखे जिसमें , कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर मार्ग दर्शक पट्टे लगाने व कॉलोनी के सभी मकान पर नाम व मकान नम्बर अंकित करना, पार्क को हरा भरा कर विकसित करना, कॉलोनी की दूरभाष निर्देशिका शीघ्र प्रकाशित करने इत्यादि बिन्दुओं पर कि्रयान्वन करने का विचार रखा इसके अलावा शांतिलाल अग्रवाल ने चिकित्सा शिवीर के तहत माह मर्इ 2013 में हड्डियों की डेन सिटी की निशुल्क जांच सिपला कम्पनी के साथ आयोजित करने का लक्ष्य रखा। इस स्नेह मिलन समारोह में उत्सवलाल जैन, प्रभाष चन्द्र नागौरी , गणेश मोड, हजारी लाल आर्य, प्रो सी .एल शर्मा एंव कालोनी के गणमान्य व्यकित उपस्थित थे। स्नेह मिलन समारोह में पधारे हुए अतिथी एंव समस्त कॉलोनी वासीयो द्वारा स्वरुची भोज का आनन्द लिया गया।