समीक्षा बैठक लेने पहुँचे चन्द्रभान, आनन-फानन में बदला बैठक स्थल
आगामी चुनाव की सरगर्मी आज कांग्रेस के नेताओं में समीक्षा बैठक में साफ नजर आ रही थी। आज कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद उदयपुर में कार्यकर्ताओ के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया।
आगामी चुनाव की सरगर्मी आज कांग्रेस के नेताओं में समीक्षा बैठक में साफ नजर आ रही थी। आज कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद उदयपुर में कार्यकर्ताओ के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान देर रात ही शहर में पहुच गए थे। आज की बैठक में डॉ.चन्द्रभान के साथ-साथ रघुवीर सिंह मीणा, गिरजा व्यास, गजेन्द्रसिंह शक्तावत, दिनेश यादव, त्रिलोक पुर्बिया नीलिमा सुखाडिया और कई दिग्गज नेता भी उपस्थित थे।
बैठक प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि इस बैठक में पूरे संभाग के कार्यकर्ताओं से चर्चाए हुई हैं, बैठक में उदयपुर, डूगरपुर, बासवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमन्द, और चित्तौड़ के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, हारे व जीते विधानसभा प्रत्याशी, संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी, जिले के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षगण, संभागीय प्रवक्ता, प्रकोष्ठो के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जिले में नियुक्त कांग्रेस कमेटी के प्रभारी से चर्चा की गई।
यादव ने बताया कि बैठक में नगर, ग्राम पंचायत, वार्ड, सदस्यता अभियान कि समीक्षा, आगामी चुनाव मे पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा, प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में राजनैतिक सम्मेलन पर चर्चा आदि मुख्य बिन्दुओं विचार का आदान प्रदान किया गया.
अचानक बदला गया सभा स्थल
पहले इस बैठक का आयोजन ओरियन्टल पेलेस निश्चित हुआ था, परन्तु विवादित स्थल के होने के कारण आला पदाधिकारियों ने रातोंरात शास्त्री सर्कल स्थित होटल अल्का को अपना स्थल निश्चित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal