उदयपुर से आने जाने वाली ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव


उदयपुर से आने जाने वाली ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी 1 नवंबर से उदयपुर में आने जाने वाली रेलगाड़ियों का नया टाइम टेबल लागु किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने कहा की नए टाइम टेबल के साथ कुछ रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी अस्थाई रूप से जोड़े जायेंगे।

 
उदयपुर से आने जाने वाली ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव

उत्तर पश्चिम रेलवे ने आगामी 1 नवंबर से उदयपुर में आने जाने वाली रेलगाड़ियों का नया टाइम टेबल लागु किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन ने कहा की नए टाइम टेबल के साथ कुछ रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी अस्थाई रूप से जोड़े जायेंगे।

नए टाइम टेबल के अनुसार उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस गाड़ी संख्या 22902 रात 9:35 की बजाय अब 9:00 बजे रवाना होगी। जबकि बांद्रा टर्मिनस से उदयपुर आने वाली गाड़ी संख्या 22901 दोपहर 3:55 की बजाय 4:20 बजे से चलेगी। वहीँ अजमेर उदयपुर गाड़ी संख्या 59603 शाम 5 बजे के स्थान पर 5:10 पर रवाना होगी। इसी प्रकार उदयपुर-नीमच गाड़ी संख्या 59636 दोपहर 2:40 के स्थान पर 2:15 बजे रवाना होगी। उदयपुर से हरिद्वार चलने वाली गाड़ी संख्या 19609 दोपहर 1:20 की बजाय 1:05 पर रवाना होगी।

रेलवे प्रशासन ने लम्बी प्रतीक्षा सूची के देखते हुए उदयपुर के लिए कई रेलगाड़ियों के कोच की अस्थाई वृद्धि की है। जिनमे उदयपुर जयपुर उदयपुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12991/12992 में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक A.C. चेयर कार कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है, जिससे इस श्रेणी की 144 अतिरिक्त सीट उपलब्ध हो सकेगी। इसी प्रकार जयपुर उदयपुर जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09721/09722 में भी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक A.C. चेयर कार कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है।

इसी प्रकार उदयपुर से चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 4 से 25 नवंबर तक एवं न्यू जलपाईगुड़ी से उदयपुर तक 6 नवम्बर 27 नवंबर तक चलने वाली गाड़ी में थर्ड एसी कोच की बढ़ोतरी होने से 64 अतिरिक्त सीट उपलब्ध हो पाएगी। जबकि कुछ गाड़ियों में द्वितीय साधारण श्रेणी में 1-1 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है , जिनमे उदयपुर जयपुर एक्सप्रेस 12991, जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस 12992, अजमेर-उदयपुर एक्सप्रेस 59603, उदयपुर-अजमेर एक्सप्रेस 59604, उदयपुर-चित्तौरगढ़ एक्सप्रेस 59605, चित्तौरगढ़-उदयपुर एक्सप्रेस 59606 शामिल है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags