चुनाव कार्य में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को आरोप पत्र जारी

चुनाव कार्य में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को आरोप पत्र जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बिष्णुचरण मल्लिक ने विधानसभा चुनाव 2018 के तहत चुनाव संबंधी कार्यों के दौरान अनुपस्थित रहे दो अधिकारियों नगर पालिका कानोड़ के अधिशाषी अभियंता कुंदन देथा व नगर पालिका भीण्डर के अधिशाषी अधिकारी रोहित कुमार भील को नियम 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र जारी किये हैं।

 

चुनाव कार्य में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को आरोप पत्र जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बिष्णुचरण मल्लिक ने विधानसभा चुनाव 2018 के तहत चुनाव संबंधी कार्यों के दौरान अनुपस्थित रहे दो अधिकारियों नगर पालिका कानोड़ के अधिशाषी अभियंता कुंदन देथा व नगर पालिका भीण्डर के अधिशाषी अधिकारी रोहित कुमार भील को नियम 17 सीसीए के तहत आरोप पत्र जारी किये हैं।

जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि मुख्य निवाचन अधिकारी के आदेशानुसार चुनाव प्रचार के लिए राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों को चिन्हित विज्ञापन स्थलों को उपयोग में लेने, समान अवसर उपलब्ध कराने व आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के विपरीत विज्ञापन सामग्री के प्रदर्शन पर नियंत्रण करने के प्रयोजन से वल्लभनगर विधानसभा स्तर पर गठित समिति की 23 नवंबर को आयोजित बैठक में नगर पालिका कानोड़ के अधिशाषी अभियंता कुंदन देथा व नगर पालिका भीण्डर के अधिशाषी अधिकारी रोहित कुमार भील को सूचना के बावजूद अनुपस्थित रहने से राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों को चिन्हित विज्ञापन स्थलों का आवंटन होने में बाधा उत्पन्न हुई। साथ ही दोनो अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के उपरान्त भी बिना स्वीकृति/पूर्व अनुमति मुख्यालय से बाहर रहे।

इस कार्य को राजकार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं कर्तव्यहीन मानते हुए निर्वाचन संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता बरतने पर दोनो अधिकारियों के विरुद्ध विरचित आरोपों का विवरण अंतर्गत 17 सीसीए के तहत कार्यवाही की गई है।

व्यय प्रेक्षक ने किया प्रत्याशियों के व्यय रिकाॅर्ड का निरीक्षण

चुनावी खर्चो पर विशेष निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. रौमुआन पाईते ने शनिवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनैतिक दलों एवं सहायक व्यय पर्यवेक्षक व लेखा दल के साथ व्यय राजनैतिक दलों का लेखा संबंधी द्वितीय निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने सभी राजनैनिक दलों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा दिया गया प्रतिदिन लेखा संबंधी रजिस्टरों की जांच की और उनमें पायी गई कमियों को सुधारने का सभी राजनैतिक दलों को सुझाव दिया।

निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दल कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) के प्रत्याशी के व्यय पंजिका में रूपये 2950/- का अन्तर पाया गया जो कि प्रत्याशी के अभिकर्ता ने खर्चे में जोड़ने की सहमति दी। इसके अतिरिक्त सभी राजनैतिक दलों को सही व्यय का रिकार्ड संधारण करने के भी निर्देश दिये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal