चार्मी सेन को इंडिया स्कील नेशनल हेयर ड्रसिंग प्रतियोगिता मे सिल्वर एवार्ड मिला
तीन दिवसीय इंडिया स्कील नेशनल हेयर ड्रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन ब्यूटी एण्ड वेलनेस सेक्टर स्कील कॉऊन्सिल (BWSSC) द्वारा मिलेनियम क्लब, मुम्बई मे किया गया। नेशनल स्कील डवल्पमेन्ट कॉर्पाेरेशन (BWSSC) व स्कील इंडिया (कौशल भारत - कुशल भारत) प्रधानमन्त्री की स्कील डवल्पमेन्ट योजना के तहत यह प्रतियोगीता 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए आयोजित की जाती है
22 से 24 अक्टूबर 2016 तीन दिवसीय इंडिया स्कील नेशनल हेयर ड्रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन ब्यूटी एण्ड वेलनेस सेक्टर स्कील कॉऊन्सिल (BWSSC) द्वारा मिलेनियम क्लब, मुम्बई मे किया गया। नेशनल स्कील डवल्पमेन्ट कॉर्पाेरेशन (BWSSC) व स्कील इंडिया (कौशल भारत – कुशल भारत) प्रधानमन्त्री की स्कील डवल्पमेन्ट योजना के तहत यह प्रतियोगीता 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के लिए आयोजित की जाती है। प्रभात स्पा सेलुन एन इनस्ट्रीट्युट उदयपुर की ओर प्रतियोगी चार्मी सेन को फस्ट रनरअप का सिल्वर मेडल फिल्म अभिनेत्री शिबा, (BWSSC) की चेयर पर्सन वन्दना लुथरा, ब्लोजम कौचर व (BWSSC) की हेयर एक्सपर्ट समान्ता कौचर द्वारा प्रदान किया गया। उन्है सर्टिफिकेट, शिल्ड व 31 हजार रूपये का इनाम मिला।
तीन दिवसीय मुम्बई प्रतियोगिता मे फाईनलिस्ट 11 बच्चो को 6 मॉडयूल करने पडे जिसमे लेडिज फैशन लोंग हेयर डाऊन, ब्राईडल लॉग हेयर अप, लेडिज कमर्शियल स्टाईलिंग एण्ड अवन्तगार्ड फिनिश, लेडिज कमर्शियल आर्टीस्टीक इवनिंग डिजाईन विथ हेयर पिस, लेडिज फैशन हेयर कट विथ थ्रि विसेज और मेन्स फैशन हेयर कट, करने थे।
एक दिन मे दो मॉडयूल मेनिक्वीन हेड पर करने थे, जिसमे 2 घण्टे 45 मिनिट से 4 घण्टे के समय मे हेयर कट, हेयर कलर और हेयर स्टाईलिंग करनी होती है जो आम हेयर एक्सपर्ट के लिए भी एक चून्नोति होती है।
चार्मी सेन ने 16 वर्ष की छोटी सी उम्र मे हेयर स्कील मे बेहतर उपलब्धी हासील करके सबको चकित कर दिया। चार्मी सेन सिडलिंग मॉर्डन पब्लिक स्कुल मे 11वी की छात्रा है, इससे पूर्व भी चार्मी सेन ने आईबा इण्डिया अवार्ड 2015 व 2016 मे लगातार दो बार लेडिज ऑपन हेयर स्टाईल मे गोल्ड एवार्ड जीता तथा सिडलिंग स्कुल द्वारा जयपुर मे आयोजित ब्राईडल हेयर स्टाईलिंग मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया, ब्यूटी एण्ड वेलनेस सेक्टर स्कील कॉऊन्सिल वेस्ट इंडिया की श्रैत्रिय प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया इसी तरह चार्मी सेन अब तक राष्ट्रिय स्तर के पाँच अवार्ड प्राप्त कर चुकी है।
और अब राष्ट्रियस्तर का सिल्वर मेडल प्राप्त करने के बाद इंडिया के टॉप पाँच फाईनलिस्ट की आगामी प्रतियोगिता मे भी विजेता बनती है। तो 2017 मे आबु धाबी मे होने वाली वर्ड स्कील की अन्तर्राष्ट्रिय प्रतियोगिता मे भी वह हिस्सा ले पाएगी।
चार्मी सेन की सफलता का श्रैय उनके ट्रेनर प्रभात स्पा सेलुन एन् इन्स्ट्रीट्युट के क्रिएटीव डायरेक्टर पुष्कर सेन, स्वेताशा पालीवाल व प्रदीप वेद को जाता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal