रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया चार्टर दिवस
जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का आठवां चार्टर दिवस समारोह ओपेरा गार्डन में मनाया गया। मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजस्थान सरकार गुलाब चन्द कटारिया, विशिष्ट अतिथि जे एस जी आई एफ के नॉर्थर्न रीजन चेयरमेन सी.एस.जैन, अजित लालवानी, कमल सचेती, प्रवीण दीवान थे जबकि अध्यक्षता जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया ने की।
जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का आठवां चार्टर दिवस समारोह ओपेरा गार्डन में मनाया गया। मुख्य अतिथि गृहमंत्री राजस्थान सरकार गुलाब चन्द कटारिया, विशिष्ट अतिथि जे एस जी आई एफ के नॉर्थर्न रीजन चेयरमेन सी.एस.जैन, अजित लालवानी, कमल सचेती, प्रवीण दीवान थे जबकि अध्यक्षता जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सेठिया ने की।
ग्रुप अध्यक्ष अभिषेक संचेती ने अध्यक्षीय उदबोधन में ग्रुप गतिविधियों की जानकारी दी। बच्चों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गयी। इस अवसर पर जे एस जी उमंग पावर कार्ड का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। कमेटी चेयरमेन नितुल चण्डालिया ने बताया कि कार्ड द्वारा सदस्यों व उनके अभिभावकों को लगभग 108 अस्पताल, जांच सेंटर, मेडिकल स्टोर्स, होटल, रेस्टोरेंट्स, रेडीमेड गारमेंट्स स्थानों पर विशेष डिस्काउंट मिलेगा। इस अवसर पर जैन युवा गौरव अलंकरण, जैन विद्यार्थी गौरव, जैन विभुति गौरव अलंकरण भी दिये गये। संचालन आलोक पगारिया ने किया। आभार सचिव रवि बारोला ने प्रकट किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal