साइंस कालेज में नए सत्र से शुरु होगा चाइस बेस्‍ड क्रेडिट सिस्‍टम


साइंस कालेज में नए सत्र से शुरु होगा चाइस बेस्‍ड क्रेडिट सिस्‍टम

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार सुखाडिया विश्‍ववविद्यालय में चाइस बेस्‍ड क्रेडिट सिस्‍टम नए शिक्षा सत्र में विज्ञान महाविद्यालय से शुरु किया जाएगा।

The post

 

साइंस कालेज में नए सत्र से शुरु होगा चाइस बेस्‍ड क्रेडिट सिस्‍टम

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार सुखाडिया विश्‍ववविद्यालय में चाइस बेस्‍ड क्रेडिट सिस्‍टम नए शिक्षा सत्र में विज्ञान महाविद्यालय से शुरु किया जाएगा।

इस बात का निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी की अध्‍यक्षता में इंटरनल क्‍वालिटी अश्‍योरेन्‍स सेल की बैठक में किया गया। सेल के अध्‍यक्ष प्रो करुणेश सक्‍सेना ने बताया कि इस के तहत स्‍नातक स्‍तर पर भी सेमेस्‍टर सिस्‍टम तथा विज्ञान संकाय का छात्र अन्‍य संकाय के विषय का अध्‍ययन कर पाएगा जिससे उसको स्‍कोर मिलगा तथा ग्रेडिंग की जाएगी। नए सत्र 2015-16 से इसे विज्ञान महाविद्यालय से शुरु किया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि गुणवत्‍ता बढाने के लिए छात्रों से फीड बेक फार्म भी भरवाए जाएंगे। यह फार्म साइट पर रहेगा जिसे डाउनलोड करके छात्र सेमेस्‍टर समाप्ति पर अंकतालिका प्राप्‍त करने से पहले अपने विभाग में भर कर प्रस्‍तुत करेगा।

बैठक में अमेरिकन अस्‍पताल के आनन्‍द झा ने सीएसआर के तहत पूरी मदद का आश्‍वासन दिया तथा बायोटेक व मोल्‍युकुलर बायोलोजी के विद्यार्थियों को अध्‍ययन के लिए अस्‍पताल आमन्त्रित किया। इसके साथ ही उनके नए कैसर अस्‍पताल में रेडियेशन फिजिक्‍स पढने के लिए भी आमन्‍त्रण दिया।

बैठक में रजिस्‍ट्रार आरपी शर्मा, कम्‍प्‍ट्रोलर एसएल चौधरी, प्रो डीएस चुंडावत, प्रो वेनुगोपालन, प्रो सीमा मलिक सहित सभी सदस्‍य उपस्थिति थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags