सेलिब्रेशन माॅल में शुरू हुआ चैस काॅम्पिटिशन
फोरम सेलिब्रेशन माॅल एवं चेस इन लेकसिटी टीम के संयुक्त तत्वाधान में आज और कल उदयपुर की सबसे बड़ी जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप आयोजित की जा रहीं है, जिसमें जूनियर कक्षा से कक्षा बारह तक के शहर के लगभग 23 स्कूलो से 600 से अधिक बच्चे 5 अलग-अलग श्रेणियों में फोरम सेलिब्रेशन माॅल में इतिहास बनाने के लिए भाग ले रहे हैं।
फोरम सेलिब्रेशन माॅल एवं चेस इन लेकसिटी टीम के संयुक्त तत्वाधान में आज और कल उदयपुर की सबसे बड़ी जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप आयोजित की जा रहीं है, जिसमें जूनियर कक्षा से कक्षा बारह तक के शहर के लगभग 23 स्कूलो से 600 से अधिक बच्चे 5 अलग-अलग श्रेणियों में फोरम सेलिब्रेशन माॅल में इतिहास बनाने के लिए भाग ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि फोरम सेलिब्रेशन मॉल फिटनेस एवं स्किल्स को निरंतर प्रोत्साहित करता रहा है और फोरम परपल रन की बड़ी सफलता के बाद सेलिब्रेशन माॅल उदयपुराईट्स के लिये चैस क्विज “मूवर्स ऑफ मैजिक“ चेस विज़ जूनियर चेस चैंपियनशिप 2018 आयोजित कर रहा है। चैंपियनशिप के विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं ईनाम फोरम सेलिब्रेशन माॅल की तरफ से दिये जायेंगे।
इस इवेंट के तीनों राउण्ड में कक्षा- एल.के.जी. से एच.के.जी. बालक वर्ग में – अबिर अग्रवाल 3 अंक, वेरिन छाबड़ा 2.5 अंक, हितांश पोरवाल, धेर्यांष साहु 1.5 अंक के साथ बढ़त लिए हुए है। कक्षा – एल.के.जी. से एच.के.जी. बालिका वर्ग में – सांची मारो 3 अंक, चार्वी मोदी 2.5 अंक, उन्नती 1.5 अंक, सहानिया गाॅंधी, सानवी मारो 1 अंक के साथ बढ़त लिए हुए है।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
कक्षा – 1 से 3 बालक वर्ग में – जय गुप्ता, मितांश साहु, नन्दन सुखवाल, अनिरूद्व साहु, दर्शील चित्तौड़ा, पान्त दादिजा, प्रर्वधमन सिंह, धवल नहाता, ईश्वरत सिंह, ऋधिमन, जेनिल परमार, संभव जैन, मेहुल पी., सय्यम मारो क्रमशः 3 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है। वहीँ बालिका वर्ग में – प्रिंसी दोषी, अद्विका सरूप्रिया, रिया ठाकुर, एंजल मालविया 3 अंक, दिव्यांशी गुर्जर, अन्वेशा, आएशा बाग्ला, दिव्यांशी प्रजापत, कनक गौर, चेस्टा शर्मा, दिक्षिता चौहान, तमन्ना गुप्ता क्रमशः 2 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
कक्षा – 4 से 6 बालक वर्ग में – परमवीर सिंह, अरूण कटारिया, वृषांक चौहान, रजत जैन, प्रथम माली, आयुष भोजक, प्रथम माली, ध्रुव पोरवाल, राम सिंह राजपुत क्रमशः3 अंक के साथ बढत बनाए हुए है। वहीँ बालिका वर्ग में – छवी जैन, चारवी पाटीदार, दक्षिता कुमावत, प्रकृति शर्मा, चाहना जैन, वैशाली मिश्रा क्रमश: 3 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
कक्षा – सात से नौ बालक वर्ग में – यजत व्यास, अरनव चित्तोड़ा, दक्ष मण्डावत, प्रखर चप्लोत, रिषभ जाजु, चिन्मय जैन, समर्थ याग्निक, ध्रुव कालानी, तिशय धाबाई क्रमशः 3 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है। बालिका वर्ग में – अक्षि छत्वानी, दिया दोषी 3 अंक, हरविका औदिच्या, फातिमा, त्रिशा सरूपरिया 2.5 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
कक्षा -9 से 12 बालक वर्ग में – दिव्यांशु बाबेल, आयुष लोढ़ा, निमित जैन, भावेश पण्डियार, वन्दन लोढ़ा 3 अंक, गोतम कटारिया, कृष्णा सोनी, नमन पोरवाल, पल्लव चौधरी, सोम्या सोनी 2 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है। वहीँ बालिका वर्ग में – अनिशा जैन 3 अंक, अक्षिता जैन, दिशि जैन 2.5 अंक, लविशा जैन, अदिती, अन्जली 2 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal