चेस इन लेकसिटी उपविजेता, 3 खिलाड़ीयों को बोर्ड प्राईज, ट्राफी व 7500/- रूपये जीते


चेस इन लेकसिटी उपविजेता, 3 खिलाड़ीयों को बोर्ड प्राईज, ट्राफी व 7500/- रूपये जीते

चेस पेरेन्टस एसोशियन राजस्थान की मेजबानी में आॅल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जी.एन.एक्स.-सी.पी.ए. ओपन टीम चैम्पियनशीप 2018 प्रतियोगिता चेस इन लेकसिटी उपविजेता रही । पहले बोर्ड में चंद्रजीत राजावत ने गोल्ड, वितुल खरे ने सिल्वर, दिव्यांश शर्मा ब्रॉन्ज़ पर कब्ज़ा किया। दूसरे बोर्ड में राजेन्द्र तेली ने गोल्ड, शेर सिंह ने सिल्वर तथा योगेश स्वामी ने ब्रॉन्ज़ जीता। जबकि तीसरे बोर्ड में मुकेश मंडलोई ने गोल्ड , सोनाक्षी राठौड़ ने सिल्वर एवं दिव्यांशु बाबेल ने ब्रोज़ पर कब्ज़ा जमाया वहीँ चौथे बोर्ड में उज्वलदीप ने गोल्ड, मिलिंद गावडे ने सिल्वर तथा अरूण कटारिया ब्रॉन्ज़ जीता।

 
चेस इन लेकसिटी उपविजेता, 3 खिलाड़ीयों को बोर्ड प्राईज, ट्राफी व 7500/- रूपये जीते

चेस पेरेन्टस एसोशियन राजस्थान की मेजबानी में आॅल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित जी.एन.एक्स.-सी.पी.ए. ओपन टीम चैम्पियनशीप 2018 प्रतियोगिता चेस इन लेकसिटी उपविजेता रही ।

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि चेस इन लेकसिटी टीम ”ए“ में राजेन्द्र तेली, रेल्वे के सुधाकर, सेंट एन्थोनी स्कूल के ध्रुव दक, दिव्यांशु बाबेल पांचवे व टीम हैं। ”बी“ में आलोक स्कूल के नमन पोरवाल, रियान इन्टरनेशनल के चिन्मय दनावत, एम.डी.एस. स्कूल के निमित जैन व सेंट एन्थोनी के अरूण कटारिया वी टीम पांचवेे स्थान पर हैं। 3 खिलाड़ीयों ने बोर्ड प्राईज ट्राफी व 7500/- रूपये जीते। राजेन्द्र तेली, दिव्यांशु ने जमाया बोर्ड प्राईज पर कब्जा

ये रहे पदक विजेता

पहले बोर्ड में चंद्रजीत राजावत ने गोल्ड, वितुल खरे ने सिल्वर, दिव्यांश शर्मा ब्रॉन्ज़ पर कब्ज़ा किया। दूसरे बोर्ड में राजेन्द्र तेली ने गोल्ड, शेर सिंह ने सिल्वर तथा योगेश स्वामी ने ब्रॉन्ज़ जीता। जबकि तीसरे बोर्ड में मुकेश मंडलोई ने गोल्ड , सोनाक्षी राठौड़ ने सिल्वर एवं दिव्यांशु बाबेल ने ब्रोज़ पर कब्ज़ा जमाया वहीँ चौथे बोर्ड में उज्वलदीप ने गोल्ड, मिलिंद गावडे ने सिल्वर तथा अरूण कटारिया ब्रॉन्ज़ जीता।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags