चेस इन लेक सिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 18 दिसम्बर से


चेस इन लेक सिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 18 दिसम्बर से 
 

(बिलो 1600 रेटिंग), 11 लाख के नकद पुरस्कार
 
चेस इन लेक सिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 18 दिसम्बर से
चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 2019 (बिलो 1600 रेटिंग) 18 दिसम्बर से ऑर्बिट रेसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, उदयपुर में आयोजित होगी।  

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 2019 (बिलो 1600 रेटिंग) 18 दिसम्बर से ऑर्बिट रेसोर्ट, न्यु भोपालपुरा, उदयपुर में आयोजित होगी।  

चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख रूपये है। जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 1,11,000 रू., 71,000 रू., 40,000 रू. सहित प्रथम तीस स्थानो पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। 

साथ ही फीडे रेटिंग 1200 से 1399 वर्ग में प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 1,01,000 रू., 60,000 रू., 35,000 रू. सहित प्रथम बीस स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। 

इसी प्रकार फीडे रेटिंग 1000 से 1199 व अनरेटेड वर्ग में प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 1,00,000 रू., 55,000 रू., 30,000 रू. सहित प्रथम पन्द्रह स्थान पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। 

इनके साथ-साथ विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व महिला, वेटरन वर्ग में भी नकद पुरस्कार रखे गये है। इसमें कुल 124 पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतियोगिता में टाॅप 3 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा। 

उपाध्यक्ष डाॅ. ओम साहू ने बताया कि अभी तक उक्त प्रतियोगिता में 200 खिलाड़ीयों का पंजीयन हो चुका है जिसमें से 100 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी है। प्रतियोगिता के मुख्य सरक्षक पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न करीब 25 राज्यों, प्रशासनिक सेवाओ से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। 

इस प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाड़ीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा। 

शहर के इच्छुक खिलाड़ी व विद्यालय अपनी प्रविष्टी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में करा सकते है। शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क भोजन व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही उक्त प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी आयोजन समिती द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। 

अभी तक प्राप्त प्रविष्ठीयों में गुजरात के हर्ष शर्मा प्रथम वरियता प्राप्त खिलाड़ी है। इनके अलावा राजस्थान जयपुर से राधेश्याम पालीवाल, अगस्तया कुलीश, लेकसिटी से अरमान अग्रवाल, कुनाल छाबड़ा, मितांश साहू, अनिरूध साहू, शिखर कर्ण सहित कई प्राप्त हो चुकी है। प्रतियोगिता 18 से 20 दिसम्बर तक आयोजित होगी। जिसके मुख्य निर्णायक महाराष्ट्र के अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक स्वपनील बंसोड़ व लेकसिटी के राजेन्द्र तेली होंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal