चेस इन लेकसिटी की कार्यकारिणी घोषित


चेस इन लेकसिटी की कार्यकारिणी घोषित

शहर में कार्यरत चेस इन लेकसिटी जो ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तहत व बुद्धिबल सेवा संस्थान से मान्यता प्राप्त कर अपनी पहली कार्यकारिणी घोषित की।

 

चेस इन लेकसिटी की कार्यकारिणी घोषित

शहर में कार्यरत चेस इन लेकसिटी जो ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तहत व बुद्धिबल सेवा संस्थान से मान्यता प्राप्त कर अपनी पहली कार्यकारिणी घोषित की।

संयोजक व शहर के एकमात्र फीडे आर्बिटर राजेन्द्र तेली ने बताया कि कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय निर्णायक चन्द्रप्रकाश भट्ट, सहसंरक्षक सत्यप्रकाश मूंदड़ा, उर्मीला मोहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, उपाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश बन्दवाल, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, सोमशेखर व्यास, सचिव विकास साहू, सहसचिव पारसमल हिंगड़, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल, सहकोषाध्यक्ष गायत्री कटारिया, सहसंयोजक गोविन्द चन्देल, सलाहकार रविन्द्रपाल सिंह, मन्जू राजमाली, कानूनी सलाहकार एडवोकेट मनीष मोगरा व कैलाश गुलाणीया, तकनीकी कमेटी में महीपाल चौधरी, सुधाकर, निलेश कुमावत, विभव पामेचा, रिषी सालवी, योगेंश हिंगड़, मुदित बाबेल सर्वसम्मति से चुने गए।

कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष का रहेगा जिसमें सभी सदस्य शतरंज खेल को एंव खिलाड़ीयों के विकास हेतू आपसी सामंजस्य से, अपने प्रभाव, परिश्रम, लगन व सबका सहयोग लेकर मिलकर कार्य करेंगे।

अपने उद्देश्यों में खिलाडि़यों के प्रोत्साहन एवं विकास हेतू ओपन प्रतियोगिता करवाना, विभिन्न क्षैत्रों में कोचिंग सेन्टर खोलना व खिलाडि़यों को उनकी योग्यतानुसार उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags