चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट सम्पन्न (बिलो 1600 रेटिंग)


चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट सम्पन्न (बिलो 1600 रेटिंग)

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर

 
चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट सम्पन्न (बिलो 1600 रेटिंग)

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेन्ट 2017 (बिलो 1600 रेटिंग) श्री ओम बन्ना की स्मृति मे ओम बन्ना सेवा संस्थान के साथ तीसरे दिन भण्डारी दर्शक मण्डप गाॅंधी ग्राउंड मे सम्पन्न हुई । आयोजन सचिव विकास साहु ने बताया कि प्रतियोगिता समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री हरीश राजानी, शेलेन्द्र सोमानी, शिव सिंह सारंगदेवोत, सोमेश अग्रवाल, देवेन्द्र साहू, कमलेन्द्र सिंह पंवार द्वारा सभी विजेता खिलाडियों को नकद पुरूस्कार व ट्राॅफी प्रदान की गई ।

विजेता इस प्रकार रहे- ओपन वर्ग में दीपांकर कामले, राकेश भट्टी, विश्वनाथन कनम, सुहेब अहमद, संगीत डाबी, गौरव शर्मा, प्रखर राज, बाला गणेशन, वैभव शर्मा, शेलेन्द्र गुप्ता, रेटिंग वर्ग 1301 से 1450 में देबांग डा, सुरज साहु, प्रशान्त के.आर, शिवम, नीरज शाह, रचित, हिमांशु वंश, भीरघु, प्रशान्त, निलेश वासनिक, रेटिंग वर्ग 1151-1300 अखिल चैधरी , अनिल प्रधान, कनिष गाॅधी, सुलेख कुमार मलिक, किरण वाडिया, शान्ति लाल यादव, विद्या भूषण, शोविक दत्ता, अनिरूद्ध खण्डेलवाल, उत्कर्ष भटनागर, रेटिंग वर्ग 1000 से 1150 में पुखराज मल्होत्रा, गजेन्द्र जोशी, निमित जैन, मोटा कान्त, गिरिराज श्रीवास्तव, रस्मिता, रूपक अरोडा, प्रणय चोरडिया, आयुष चैधरी, सेजल अनरेटेड खिलाडिया में दिवांशु मिस्त्री, अनिल सोनी, जयवर्धन राज, पराग देलवाडिया, वेदान्त नागरकट्टे, चिरणजीत, जय चैधरी, दिव्यांशु, दिनेश पाटिल, रक्षक भण्डारी, अपने अपने वर्गो में क्रमश प्रथम से दसवे स्थान पर रहे ।

बेस्ट महिला में अदिति पाटिल, ज्योति मेहरा, अनिशा जैन, वेट्रन में जवाहर दर्जी, सुरज प्रकाश, मुजफर हुसैन, रेटिंग इन्क्रीस में पार्थ भटनागर, विकास व्यास, चिन्मय दानावत, बेस्ट प्लेयर में ध्रुव दक, गौतम कटारिया क्रमशः अपने अपने वर्गो में प्रथम तीन स्थानों पर रहे ।

इसी प्रकार आयु वर्ग के पुरूस्कारों में कृषा जोधावत, आदित्य मदेरणा, प्रवदर्मन सिंह दक्ष दक, लक्षित शर्मा, वंशिका बन्दवाल, प्रखर चपलेोत , रूचिता मेनारिया, तन्मय नलवाया, गौरांगी सक्सेना, अक्षी छतवानी, चिन्मय जैन, रिया दोषी, दीषी जैन, कुनाल छाबडा, दशरथ सिंह ने अपने अपने वर्गो में विजेता बने ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags