उदयपुर। मुनिराज मोक्षदर्शन विजय एवं मुनिराज आगमरत्न विजय महाराज का आज हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय में हर्षोल्लास के साथ चातुर्मासिक प्रवेश हुआ।
प्रवेश के पश्चात मंदिर मे चैत्यवंदन हुआ तत्पश्चात आयोजित धर्मसभा में बोलते हुए मुनिराज ने श्रावक-श्राविकाओं को अधिकाधिक गुरूवाणी श्रवण कर धर्मक्रिया में से जुड़कर आत्म उत्थान करने की प्रेरणा दी।
समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एच.बाफना एवं विशिष्ठ अतिथि भोपालसिंह दलाल, चातुर्मास लाभार्थी मनोहरलाल धींग निकुंभ वाले, प्रभावना लाभार्थी एडवोकेट अतुल जैन एवं निमंत्रण सुशील सरला बांठिया थे। प्रवेश के दौरान रतलाम, इन्दौर, देलवाड़ा से भी़ मुनिराज के भक्तगण बड़ी संख्या मे पधारें।
समारोह में अशोक नागौरी ने अतिथियों मांगीलाल कटारिया, अनिल लोढ़ा एवं अभिषेक हुमड़ ने अतिथियों का स्वागत किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal