जेवर चमकाने के नाम पर महिला से ठगी
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुराना आरटीओ ऑफिस के पास चन्द्रा कॉलोनी निवासी एक महिला को आज दो युवकों ने जेवर चमकाने से नाम सोने के 1.5 तोला वजनी टॉप्स ठग लिए। घटना के बाद पुलिस के दवारा शहर में नाकाबंदी भी की गई, लेकिन आरोपी युवकों का कोई पता नहीं चला।
शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पुराना आरटीओ ऑफिस के पास चन्द्रा कॉलोनी निवासी एक महिला को आज दो युवकों ने जेवर चमकाने से नाम सोने के 1.5 तोला वजनी टॉप्स ठग लिए। घटना के बाद पुलिस के दवारा शहर में नाकाबंदी भी की गई, लेकिन आरोपी युवकों का कोई पता नहीं चला।
जानकारी के अनुसार, चन्द्रा कॉलोनी निवासी यशोदा डांगी सुबह घर पर अकेली थीं। इसी दौरान आज सुबह 10.30 बजे के करीब घर पर दो युवक आए, जिनके पास एक बैग था। पहले तो युवकों ने जेवर चमकाने का काम करने का परिचय देकर उन्होंने महिला ने जेवर लाने को कहा। लेकिन महिला नहीं मानी, काफी देर तक कहने के बाद में महिला ने सबसे पहले एक कड़ी दी, जिसको युवकों ने केमिकल से तुरंत साफ कर किया और युवकों ने महिला से अन्य जेवरों को भी लाने की बात कही; जिसपर महिला ने अपने के सोने के टॉप्स साफ करने के लिए दे दिए। इसी दौरान महिला के घर पर पडोसी महिला आ गई, जिसे वह दोनों बात करने लग गई। उसी दौरान दोनों युवक फरार हो गए।
बाद में महिला ने अपने पति कन्हेया लाल को फोन किया और दोनों ने प्रतापनगर थाने पहुँच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस के दवारा नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला।
महिला के अनुसार दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है और युवक मोटे थे, जिनमे एक युवक ने सफ़ेद रंग और एक युवक ने नीले रंग का शर्ट पहन रखा था और उनके पास काले रंग का बैग भी था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal