केमिकल फैक्ट्री अग्निकांड: मरने वालो की संख्या छह हुई
सुखेर रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार दोपहर 2.50 बजे दीपा कैमिकल एंड साइंटिफिक हाउस फैक्ट्री में लगी भीषण आग में झुलसे दो और व्यक्तियों की मौत हो गई है। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हॉस्पिटल में भर्ती अलीपुरा निवासी मदन (30) पुत्र बाबूलाल गमेती की हालत गंभीर है।
सुखेर रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार दोपहर 2.50 बजे दीपा कैमिकल एंड साइंटिफिक हाउस फैक्ट्री में लगी भीषण आग में झुलसे दो और व्यक्तियों की मौत हो गई है। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हॉस्पिटल में भर्ती अलीपुरा निवासी मदन (30) पुत्र बाबूलाल गमेती की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि आग में झुलसे खेरवाड़ा के थाणा गांव निवासी प्रफुल्ल पुत्र अशोक रावल को इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए थे, जहां गुरुवार उसने दम तोड़ दिया। वहीं गुरुवार को ही गोगुंदा निवासी मनोहर (22) पुत्र भगाराम गमेती की भी मौत हो गई थी। फैक्ट्री से निकले शवों की शिनाख्त कुशीनगर, यूपी हाल सुखेर निवासी राजेश उर्फ महावल (50) पुत्र मुनेसर तिवारी और दादिया गोगुंदा निवासी शांतिलाल (26) पुत्र तेजा गमेती के रूप में हुई है। वहीं हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए नोहरा नाई निवासी श्यामलाल (22) पुत्र पन्नालाल गमेती, समस्तीपुर बिहार निवासी कालीचरण (22) की 24 जनवरी को हॉस्पिटल में मौत हो गई थी।
परिवार शव ले जाने में असमर्थ था, तो यहां संस्थान से कराया अंतिम संस्कार : कुशीनगर, यूपी निवासी राजेश तिवारी का पुत्र नीरज शिनाख्तगी के लिए उदयपुर आया था। वह कंकाल में तब्दील हुए पिता के शव को देखकर होशो-हवास खो बैठा, जिसे लोगों ने उसे संभाला। आर्थिक स्थिति खराब होने से युवक ने शव यूपी तक ले जाने में असमर्थता जताई। इस पर महाराणा प्रताप सेना संस्थान संस्थापक मोहन सिंह राठौड़, हीरालाल साहू, मांगीलाल सुथार, सुनील साईं और यशवंत पालीवाल ने शव का अंतिम संस्कार करवाया। पुत्र पिता की अस्थियां लेकर गांव लौटा है।
घर पर दी दबिश, फैक्ट्री मालिक फरार
एसएचओ मांगीलाल ने बताया कि दीपा कैमिकल फैक्ट्री मालिक दिनेश हरकावत और मनीष तलेसरा के सेक्टर 4 स्थित घर पर पुलिस ने दबिश दी थी। लेकिन दोनों ही आरोपी फरार हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूचना के अनुसार आरोपी फैक्ट्री मालिक शहर छोड़कर भागे हुए हैं। आरोपी फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। रीको और जिला उद्योग केन्द्र से फैक्ट्री के रजिस्ट्रेशन और उसमें कैमिकल रखने की क्षमता संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है।
Source: Dainik Bhaskar
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal