मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया ट्वीट


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया ट्वीट

पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ पृथ्वीराज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया

 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया ट्वीट

प्रदेशवासियों, जनप्रतनिधियों, ब्यूरोक्रेसी, सरकारी, गैर सरकारी सभी को प्रेरणा मिलेगी और उत्साहवर्धन होगा-गहलोत

कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कम इज़ाफा होता नजर आ रहा है। साथ ही वैक्सीन को लेकर भी तैयार की जा रही है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर ट्वीट किया और कहा कि राज्य में वैक्सीन से जुड़ी तैयारियां अच्छे से चल रही है।

भारत सरकार के जो निर्देश है और जो प्रोटोकॉल है उसके अनुसार हमने प्रदेश में पुरी तरह से तैयारी कर रखी है। इस बीच हमारे  पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय और अब सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ पृथ्वीराज राज ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के तहत टीका लगवाया है।

इससे सभी प्रदेशवासियों,जनप्रतनिधियों, ब्यूरोक्रेसी,सरकारी, गैर सरकारी सभी को प्रेरणा मिलेगी और उत्साहवर्धन होगा। गहलोत ने कहा कि मुझे पुरा विश्वास है कि इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। और हम बहुत ही जल्द सफलता के साथ वैक्सीन अभियान को पूरा कर पाने में सफल होगें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal