मुख्यमंत्री ने अच्छे बजट के लिए की उद्योग एवं व्यापार जगत से चर्चा
मुख्यमंत्री राज्य बजट 2017-18 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टैस और प्रक्रियाओं का सरलीकरण करने के प्रति सदैव तत्पर है। जीएसटी को प्रदेश में पूरी तैयारी के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर जीएसटी के प्रचार-प्रसार के पूरे प्रयास कर रही है। उद्योग एवं व्यापार संघ भी इसमें अपनी प्रभावी भूमिका निभाएं ताकि गांव-ढाणी तक के व्यापारियों को इसकी आवश्यक जानकारी मिल सके।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लागू होने से उद्योग एवं व्यापार जगत की कर प्रक्रिया का सरलीकरण तो होगा ही, साथ ही उपभोग आधारित इस कर के लागू होने का फायदा राज्य के राजस्व में भी दिखाई देगा। श्रीमती राजे ने कहा कि उद्यमी एवं कारोबारी समय पर कर अदा करें ताकि इससे प्राप्त राजस्व का उपयोग आमजन के हित में किया जा सके। मुख्यमंत्री राज्य बजट 2017-18 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में राज्य स्तरीय कर परामर्शदात्री समिति की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार टैस और प्रक्रियाओं का सरलीकरण करने के प्रति सदैव तत्पर है। जीएसटी को प्रदेश में पूरी तैयारी के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर जीएसटी के प्रचार-प्रसार के पूरे प्रयास कर रही है। उद्योग एवं व्यापार संघ भी इसमें अपनी प्रभावी भूमिका निभाएं ताकि गांव-ढाणी तक के व्यापारियों को इसकी आवश्यक जानकारी मिल सके।
श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य के आगामी बजट के लिए कर परामर्शदात्री समिति के सुझाव महत्वपूर्ण रहेंगे और उचित सुझावों को बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लघु उद्योगों को लगातार प्रोत्साहन दे रही है ताकि छोटे उद्यमी आगे आएं और राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ें। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया ताकि किसानों को भी उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सके।
मुख्यमंत्री ने बैठक में 40 से अधिक औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों, कर विशेषज्ञों और अन्य प्रतिनिधियों से विस्तृत विचार विमर्श किया। श्रीमती राजे ने उनके सुझावों को गंभीरता से सुना और उचित सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया।
बैठक में व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने राज्य में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने स्टार्ट अप के जरिए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन दिए जाने की भी सराहना की। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत प्रदेश में हुए ऐतिहासिक कार्यों को भी सराहा। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए मीडिया कैम्पेन की सराहना की और इससे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, मुख्य सचिव श्री ओ पी मीना, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेम सिंह मेहरा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी एवं सीआईआई, फिकी, पीएचडी चैम्बर आफ कॉमर्स, एसोचैम, फोर्टी, यूकोरी, टोडार, क्रेडाई, खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, फैडरेशन ऑफ राजस्थान एसपोट्र्स, लघु उद्योग भारती, राजस्थान टैस बार, टैस कन्सल्टेन्ट तथा चार्टर्ड एकाउंटेन्ट संघों सहित सीमेंट, खनन, पर्यटन, होटल्स, टैसटाईल, सर्राफा, सिनेमा, ऑयल इण्डस्ट्रीज आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अन्नपूर्णा रसोई के लिए सहयोग देने वालों का तांता
बैठक में अन्नपूर्णा रसोई के लिए राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ के श्री बाबू लाल गुप्ता ने एक लाख रुपए का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए आभार जताया। इसके बाद बैठक में मौजूद विभिन्न उद्योग एवं व्यापार संघों के प्रतिनिधियों ने 5-10 लाख रुपये तक का आर्थिक सहयोग अन्नूपर्णा रसोई के लिए देने की घोषणा की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal