मुख्यमंत्री ने किया राजकीय हाड़ा रानी बालिका छात्रावास का उद्घाटन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उदयपुर जिले के सलूम्बर उपखण्ड मुख्यालय पर 30 लाख रुपयों की लागत से निर्मित हाड़ा रानी बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उपलब्ध बजट से 4 हजार 867 वर्गफीट भूमि पर निर्मित इस भवन में 13 कमरों सहित अत्याधुनिक हॉल की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास में 26 बालिकाएं रह सकती है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उदयपुर जिले के सलूम्बर उपखण्ड मुख्यालय पर 30 लाख रुपयों की लागत से निर्मित हाड़ा रानी बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उपलब्ध बजट से 4 हजार 867 वर्गफीट भूमि पर निर्मित इस भवन में 13 कमरों सहित अत्याधुनिक हॉल की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावास में 26 बालिकाएं रह सकती है।
मुख्यमंत्री ने विधिवत फीता काटा और पट्टिका का अनावरण कर भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने छात्रावास के एफ.एफ. कक्ष का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर डॉ. चन्द्रभान, उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, पूर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन, परमानन्द मेहता, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर, जिला कलक्टर विकास सीतारामजी भाले सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal