मुख्यमंत्री ने किया एमपीयूएटी प्रशासनिक भवन का शिलान्यास एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन


मुख्यमंत्री ने किया एमपीयूएटी प्रशासनिक भवन का शिलान्यास एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन

बुधवार शाम महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन शिलान्यास एवं मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “राजस्थान कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बना रहा है। कृषि वैज्ञानिकों को उन्नत कृषि तकनीक से कृषि उत्पादन कर अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा।” उन्होंने कहा कि, “राजस्थान देश का सबसे बडा राज्य है जहाँ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में हम तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ रहे हैं। राज्य के किसानों को बिजली दरें न बढाने का वादा हमने निभाया है”।

 

मुख्यमंत्री ने किया एमपीयूएटी प्रशासनिक भवन का शिलान्यास एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन

बुधवार शाम महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन शिलान्यास एवं मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि “राजस्थान कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बना रहा है। कृषि वैज्ञानिकों को उन्नत कृषि तकनीक से कृषि उत्पादन कर अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा।” उन्होंने कहा कि, “राजस्थान देश का सबसे बडा राज्य है जहाँ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में हम तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ रहे हैं। राज्य के किसानों को बिजली दरें न बढाने का वादा हमने निभाया है”।

राज्य में निरंतर गिरते जा रहे भूजल स्तर को देखते हुए जल संग्रहण तकनीक को अपनाना होगा। ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीकी से बेहतर फसल उत्पादन तकनीक से किसानों को रू-ब-रू कराना होगा। आज कृषि के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान हो रहे हैं इन अनुसंधानों को किसानों के उत्पादन से जोडने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में चार नये कृषि विश्वविद्यालय खोलने से राज्य में नई कृषि क्रांति का आगाज होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 10 हजार स्प्रिंकलर पंपसेट स्वीकृत किये गए हैं जिनमें से चार हजार स्थापित किये जा चुके हैं। राज्य के कृषकों को बेहतरीन उत्पादन के लिए कृषक सम्मान की योजना देश भर में अकेले राजस्थान में लागू की गई है।

समारोह के आरंभ में कुलपति प्रो. ओ.पी.गिल ने स्वागत किया। समारोह में डॉ. सी.पी.जोशी, डॉ. चन्द्रभान, राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह, विधायक श्रीमती सज्जन कटारा, समाजसेवी लालसिंह झाला, देवकीनंदन गुर्जर सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने किया एमपीयूएटी प्रशासनिक भवन का शिलान्यास एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन

ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण –

मुख्यमंत्री ने बुधवार रात आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन ड्रग वेयर हाउस का विधिवत लोकार्पण किया एवं वहॉ की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.एस.के.कौशिक ने नि:शुल्क दवा वितरण जॉच सुविधाओं की जानकारी दी।

डीएस कोठारी प्रतिमा स्मारक शिलान्यास –

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर में प्रसिद्घ वैज्ञानिक डॉ. डी.एस.कोठारी  प्रतिमा स्मारक का शिलान्यास भी किया।

स्वर्ण जयन्ती मार्ग एवं राजा पूंजा छात्रावास उद्घाटन –

अशोक गहलोत ने कहा कि आज आईआईएम, आईआईटी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, आयुर्वेद मेडिकल, कृषि विश्वविद्यालयों की स्थापना के साथ ही राज्य शिक्षा के अग्रणी सोपान स्थापित कर रहा है, गुणात्मक शिक्षा से राजस्थान का नाम दुनिया भर में रोशन करने की जरूरत है।

गहलोत बुधवार को अस्थायी जनजाति विश्वविद्यालय परिसर में स्वर्ण जयन्ती मार्ग एवं राजा पूंजा जनजाति छात्रावास के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनजाति प्रतिभागी हरीश कटारा के आईएएस में चयन को बडी उपलब्धि बताते हुए कहा कि राज्य में शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए छात्र-छात्राओं को बेहतरीन सुविधाएं एवं वातावरण सरकार देगी। राज्य के 7.50 लाख ड्रॉप आउट छात्र-छात्राओं को पुन: शिक्षा से जोडा गया है। उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाने तीन दर्जन से अधिक नये कॉलेज खोले गये हैं।

उन्होंने कहा कि छात्रों की तुलना में छात्राएं शिक्षा में आगे बढे इसके लिए छात्राओं के छात्रावास भी अधिकाधिक संख्या में खोले जायेंगे। राज्य में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के सरकार हरसंभव प्रयास करेगी। छात्राओं को स्कूटी, साइकिल आदि की उपलब्धता उन्हें शिक्षा के प्रति अधिक प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की वाजिब समस्याओं का परीक्षण कर उनके निराकरण का हर संभव प्रयास करेगी।

राजस्थान की झीलों के संरक्षण के लिए झील विकास प्राधिकरण की स्थापना के प्रयास किये जायेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी.पी.जोशी ने कहा कि मल्टी यूनिवर्सिटी के रूप में उदयपुर नवाचारों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा। इससे देश व राज्य के विकास में नये अध्याय जु$डेंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि उदयपुर एज्युकेशन हब के रूप में देश में विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। सांसद रघुवीर मीणा ने छात्रावासों की स्थापना से प्रतिभाओं के विकास के श्रेष्ठ अवसर बताया।

समारोह में डॉ. चन्द्रभान, राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया, विधायक सज्जन कटारा, वीसी आई.वी.त्रिवेदी, टी.सी.डामोर, संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल, कलक्टर आशुतोष पेडणेकर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किया एमपीयूएटी प्रशासनिक भवन का शिलान्यास एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन

वकीलों ने दी गिरफ्तारियां –

इसी बीच वकीलों ने मुख्यमंत्री के उदघाटन कार्यक्रम का भारी विरोध करते हुए गिरफ्तारियां दीं और “सी ऍम अशोक गहलोत वापिस जाओ” के नारे लगाकर विरोध प्रकट किया। यह विरोध उदयपुर में हाई कोर्ट बेंच कि मांग को लेकर किया गया। आज के विरोध प्रदर्शन में पुलिस को हल्का बल प्रदर्शन करना पड़ा।

शाम से ही वकीलों ने ऍम बी हॉस्पिटल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था, कई बार पुलिस कि समझाइश के बावजूद भी जब वकील नहीं हटे तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा; मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आते ही वकीलों का प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags