मुख्यमंत्री दो दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंची
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दो दिवसीय प्रवास पर रविवार रात 8.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया सहित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे दो दिवसीय प्रवास पर रविवार रात 8.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पर गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया सहित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री का हवाई अड्डा परिसर में राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रकृति खराड़ी, विधायकों फूलसिंह मीणा, दलीचन्द डांगी एवं नानालाल अहारी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, उप जिलाप्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, जिला पर्यटन सहकार समिति के अध्यक्ष प्रमोद सामर आदि जन प्रतिनिधियों ने पुष्पहारों, उपरणा एवं चुनरी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री की हवाई अड्डे पर अगवानी संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा,पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, आबकारी आयुक्त ओपी यादव, आरएसएमएम के प्रबन्ध निदेशक भानुप्रकाश एटूरू, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल आदि ने बुके भेंटकर की।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी. बुनकर, कीर्ति राठौड़, विक्रमसिंह चौहान सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal