मुख्यमंत्री ने लिया आदिवासी-किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, कल आएँगे राहुल गाँधी


मुख्यमंत्री ने लिया आदिवासी-किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, कल आएँगे राहुल गाँधी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कल 11 सितम्बर को सलूम्बर में आयोजित होने वाले विशाल आदिवासी-किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपरान्ह महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पहुंचे जहां सांसद रघुवीर मीणा, विधायक मांगीलाल गरासिया, विधायक सज्जन कटारा, विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, गोपाल(गोपजी) शर्मा, फिरोज अहमद शेख, अशोक तम्बोली ने मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

The post

 

मुख्यमंत्री ने लिया आदिवासी-किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, कल आएँगे राहुल गाँधी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कल 11 सितम्बर को सलूम्बर में आयोजित होने वाले विशाल आदिवासी-किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज अपरान्ह महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे पहुंचे जहां सांसद रघुवीर मीणा, विधायक मांगीलाल गरासिया, विधायक सज्जन कटारा, विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस मीडिया सेन्टर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, गोपाल(गोपजी) शर्मा, फिरोज अहमद शेख, अशोक तम्बोली ने मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने लिया आदिवासी-किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, कल आएँगे राहुल गाँधी

मुख्यमंत्री गहलोत के साथ आई सांसद डॉ. गिरिजा व्यास का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि गहलोत के साथ डॉ. गिरिजा व्यास एवं रघुवीर मीणा भी एयरपोर्ट से सलूम्बर के लिए प्रस्थान कर गए, जहां उन्होंने सम्मेलन स्थल का जायजा लिया। गहलोत ने उदयपुर-सलूम्बर सडक़ का शिलान्यास, सराड़ा तहसील के परसाद ग्राम में देवेन्द्र एनिकट एवं डायवर्जन चैनल का भी शिलान्यास किया।

शेख ने बताया कि इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान का उदयपुर सर्किट हाउस में पंकज कुमार शर्मा ने पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात् डॉ. चंद्रभान सभा स्थल का जायजा लेने के लिए सलूम्बर प्रस्थान कर गए। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नीरज डांगी, सचिव दिनेश यादव, सुधीर जोशी, विनोद जैन भी थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags