बच्चों ने शिविर में सीखी धार्मिक कियाएं
श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल संस्थान की ओर से भुवाणा रोड़ स्थित देवेेन्द्र महिला मण्डल में आयोजित दस दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर में आज बच्चों को धार्मिक क्रियाएं सिखायी।
श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल संस्थान की ओर से भुवाणा रोड़ स्थित देवेेन्द्र महिला मण्डल में आयोजित दस दिवसीय धार्मिक संस्कार शिविर में आज बच्चों को धार्मिक क्रियाएं सिखायी। संस्थान की अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी एवं मंत्री ममता रांका ने बताया कि राजकुमारी पोरवाल व नीतू नावेदिया ने बच्चों को गुरू वंदन, सामयिक, संतो को गोचरी बहराना, संतो से वार्ता करना, सभी को आदर से बोलना, सदा सच बोलना, नवकार की महत्ता, अमर कुमार महावीर, 24 तीर्थंकर समवशरण की कथा बतायी। उन्होेंने बताया कि जैन शास्त्र आगम क्या है, इसके बारें में जानकारी दी। बच्चों को कैसे बोलें, कैसे चलें एवं कैसे खायें आदि के संस्कार भी सीखायें जा रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal