आंगनवाडी एंव बाल कल्याण केंद्र के बच्चों ने मनाया बाल दिवस


आंगनवाडी एंव बाल कल्याण केंद्र के बच्चों ने मनाया बाल दिवस

बाल कल्याण केन्द्र ‘परवरिश’ पर आसपास के ऑगनवाड़ी केन्द्रों एवं बाल कल्याण केन्द्रों के करीबन 200 बच्चों के साथ कल बाल दिवस उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर के. के. दवे, उपाध्यक्ष एवं संस्थापन प

 
आंगनवाडी एंव बाल कल्याण केंद्र के बच्चों ने मनाया बाल दिवस

बाल कल्याण केन्द्र ‘परवरिश’ पर आसपास के ऑगनवाड़ी केन्द्रों एवं बाल कल्याण केन्द्रों के करीबन 200 बच्चों के साथ कल बाल दिवस उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर के. के. दवे, उपाध्यक्ष एवं संस्थापन प्रमुख ने उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान महिला पर्यवेक्षक, महिला एवं बाल विकास विभाग भी उपस्थित थी।

बच्चों ने आकर्षक वेशभुषा में रंगारंग कार्यक्रमों में प्रस्तुतति दी जैसे गुबार प्रतियोगिता, जलेबी रेस, नृत्य एवं कविता पाठ कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के लिये भी एक बिन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसे उपस्थित महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं विजेता बनी।

इसी अवसर पर संस्थापन प्रधान एवं महिला पर्यवेक्षक ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम एवं द्वितीय आये बच्चों को उपहार दे कर सम्मानित किया एवं बाल कल्याण केन्द्र के 35 बच्चों को स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराई।

आंगनवाडी एंव बाल कल्याण केंद्र के बच्चों ने मनाया बाल दिवस

दवे ने अपने उद्बोधन में उपस्थित बच्चों एवं उनके माता-पिता को बच्चों के भविष्य के बारे में और अधिक सजग एवं होनहार बनाने के लिये आव्हान किया और कहा कि हिन्दुस्तान जिंक अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के प्रति सजग है और विकास की अनवरत धारा में सहयोग के लिये हमेशा की तरह समर्पित है एवं रहेगा।

इस अवसर पर वेदान्ता बाल शक्ति परियोजना के कर्मचारी भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे थे। कार्यक्रम के अन्त में अशोक कुमार सोनी, सी.एस.आर. की ओर से उपस्थित जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags