डीएवी स्कूल के बालकों ने निखारा यात्री प्रतिक्षालय


डीएवी स्कूल के बालकों ने निखारा यात्री प्रतिक्षालय

जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के सहयोग तथा समन्वय से उदयपुर शहर को खूबसूरत एवं विकसित बनाने हेतु चलाए जा रहे ‘‘एक्शन उदयपुर‘‘ कार्यक्रम के तहत लोयरा स्थित बस स्टेण्ड को बाल हाथों ने नवीन रूप प्रदान किया।

 

डीएवी स्कूल के बालकों ने निखारा यात्री प्रतिक्षालय

जिला प्रशासन द्वारा आम जनता के सहयोग तथा समन्वय से उदयपुर शहर को खूबसूरत एवं विकसित बनाने हेतु चलाए जा रहे ‘‘एक्शन उदयपुर‘‘ कार्यक्रम के तहत लोयरा स्थित बस स्टेण्ड को बाल हाथों ने नवीन रूप प्रदान किया।

मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि फतहपुरा स्थित पानेरी उपवन में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल के सस्था प्रधान, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा लोयरा मुख्य सडक से जुडे. यात्री प्रतिक्षालय स्थल का नवीनीकरण किया गया। बालको ने यात्री प्रतिक्षालय स्थल परिसर साफ सफाई कर टेराकोेटा रंग से संपूर्ण परिसर को निखारा।

ग्रामीणों द्वारा प्रशासन एवं बाल प्रयास से किये गये नवाचार को ख्ूाब सराहा एवं इस प्रकार के कार्यों के निरन्तर संचालित होते रहने की इच्छा व्यक्त की। बस स्टेण्ड के संपूर्ण सौन्दर्यकरण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

शहर को सुन्दर-व्यवस्थित बनाए रखने हेतु आमजन द्वारा प्रस्तुत सार्वजनिक स्थलों के प्रोजेक्ट को प्रशासन द्वारा हाथो-हाथ कार्यों की स्वीकृति जारी की जा रही है एवं साथ ही नवीनीकरण कार्यो हेतु आवश्यकता होने पर सौन्दर्यकरण सामग्री प्रशासन द्वारा सम्बन्धित कार्य करने वालों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags