बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने प्रस्तुत की देशभक्ति कवितायें


बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने प्रस्तुत की देशभक्ति कवितायें

सर्व,धर्म,मैत्री संघ उदयपुर एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आज फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल स्कूल में बाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति कवितायें प्रस्तुत कर सभी बच्चों में जोश का संचार किया। कार्यक्रम के निर्णायक शायर इकबाल सागर व मुश्ताक चंचल थे।

 
बाल कवि सम्मेलन में बच्चों ने प्रस्तुत की देशभक्ति कवितायें

सर्व,धर्म,मैत्री संघ उदयपुर एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आज फतहपुरा स्थित द यूनिवर्सल स्कूल में बाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति कवितायें प्रस्तुत कर सभी बच्चों में जोश का संचार किया।

संघ के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि दो वर्गो में आयोजित कवि सम्मेलन में यूनिर्वसल स्कूल की दृष्टि परिहार प्रथम, सीडलिंग माॅर्डन स्कूल के पर्व सेठ द्वितीय एवं एसेन्ट इन्टरनेशनल तथा संत तेरेसा स्कूल पुष्पगिरी की सिद्धी शर्मा तृतीय रहे।

संघ के निदेशक फादर नारबर्ट हेरमन ने बताया कि इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में सीडलिंग माॅर्डन स्कूल की निधि जैन प्रथम, सेंट मेरी स्कूल तितरड़ी की रियांशी दशोरा द्वितीय, द यूनिर्वसल स्कूल की सौम्या भटनागर एवं महाराणा मेवाड़ स्कूल की मुमुक्षा पालीवाल तृतीय रही।

Click here to Download the UT App

रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष प्रेम मेनारिया ने बताया कि इससे पूर्व प्रारम्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशान्त सुहालका, विशिष्ठ अतिथि नरेश त्रिवेदी, आशीष हरकावत, प्रेम मेनारिया एवं सचवि मुकेश गुरानी ने दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम का संचालन फादर नोरबर्ट हेरमन, सकीना बोहरा ने किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या फातिमा खिलौनावाला ने तथा अंत में आभार शमशाद बेगम ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम के निर्णायक शायर इकबाल सागर व मुश्ताक चंचल थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal