बालकों को परिजनों की तलाश


बालकों को परिजनों की तलाश

शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में मालदास स्ट्रीट जैन उपासना के पास दो बालक लावारिस हालत में मिले जिन्हें चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।

 

बालकों को परिजनों की तलाश

शहर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में मालदास स्ट्रीट जैन उपासना के पास दो बालक लावारिस हालत में मिले जिन्हें चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया।

केन्द्र समन्वयक श्रीमती विमला चौहान ने बताया कि बालकों का नाम शंकर (4वर्ष) व दिनेश (3वर्ष) है, दोनो बालक भाई है। बालक के पिता का नाम महेन्द्र व माता का नाम मंजू देवी है एवं दोनो बड़गॉव निवासी है।

बालकों ने बताया कि पिता छत पर लोहे की चद्दर डालने एवं माता मजदूरी का काम करती है। यदि किसी सज्जन को इन बालकों के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो वे फ्री फोन सेवा 1098 या 0294-2453447 व 2453442 पर सूचना दे सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags