जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाया दमखम

जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाया दमखम

स्केट्स इंडिया क्लब जयपुर व साहिल स्केटिंग कॉलेज की ओर से आज हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित एम डी एस स्कूल में ओपन जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 90 बच्चों ने भाग लिया। आगामी 28 जून को पूरे देश में एक साथ 10 हजार से अधिक बच्चें एक साथ स्केटिंग कर विश्व रिकाॅर्ड बनायेंगे। उदयपुर में भी 100 बच्चें एमडीएस स्कूल में सांय 5 से 7 बजे तक नाॅन स्टाॅप स्केंटिंग करेंगे।

The post

 
जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाया दमखम

स्केट्स इंडिया क्लब जयपुर व साहिल स्केटिंग कॉलेज की ओर से आज हिरण मगरी सेक्टर 3 स्थित एम डी एस स्कूल में ओपन जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 90 बच्चों ने भाग लिया। आगामी 28 जून को पूरे देश में एक साथ 10 हजार से अधिक बच्चें एक साथ स्केटिंग कर विश्व रिकाॅर्ड बनायेंगे। उदयपुर में भी 100 बच्चें एमडीएस स्कूल में सांय 5 से 7 बजे तक नाॅन स्टाॅप स्केंटिंग करेंगे।

स्केटिंग कोच साहिल ने बताया कि अन्डर-4 से अन्डर-16 तक के विभिन्न आयु वर्गाे में भाग लेकर प्रथम स्थान पाने वाले प्रियांश, यश, तांजिम, फरहान, ओनील, डेनिस, विराट, दक्ष, रुद्र, सोम्या, साची, भावी, रुद्रा, आरवी, यशी, काम्य, दिवांशी, नंदनी, धैर्या, खुशी द्वित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांस, राज, ईशान, अहरम्ब, हारून, शाक्षम, भव्य, यश, मिशु, आयुषी, गर्विता, गोरी, लक्षणा व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो में निहार, लक्ष्य, हर्षिल, सार्थक, निमित, देवदीप, गोरी, हीर, नव्या रहे।

विजेताओं को निगम में पूर्व प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली ,एम डी एस डायरेक्टर शेलेन्द्र सोमानी व समाजसेवी सूर्यप्रकाश सुहालका ने बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये। सहिल ने बताया कि प्रथम आने वाले बच्चों में से छंटनी कर चयनित बच्चें दो माह जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal