सेलिब्रेशन माॅल में शुरू हुआ चिल्ड्रन्स डे
सेलिब्रेशन माॅल के सहयोग से एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा चार दिवसीय चिल्ड्रन्स-डे सेलिब्रेशन आयोजन के तहत पहले दिन स्कूल के 107 बच्चो ने रेट्रो थीम पर जब सन् 1970 और 1980 के दशक की वेशभ
सेलिब्रेशन माॅल के सहयोग से एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा चार दिवसीय चिल्ड्रन्स-डे सेलिब्रेशन आयोजन के तहत पहले दिन स्कूल के 107 बच्चो ने रेट्रो थीम पर जब सन् 1970 और 1980 के दशक की वेशभूषा में रैंप वाक किया तो माॅल में उपस्थित दर्शक वाह-वाह कर उठे ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एचआरएच ग्रुप के अरविंदसिंह मेवाड़ की पुत्री महलकशिका कुमारी मेवाड़ एवं स्कूल के वाइस चेयरमैन गोविन्द अग्रवाल की पुत्री वनिशा अग्रवाल उपस्थित थी। चिल्ड्रन्स-डे सेलिब्रेशन के दूसरे दिन पोएट्री बॅाक्स थीम के तहत लगभग 155 बच्चो द्वारा मानवता के धर्म गुण अपनाने की अपील की जायेगी, एवं 20 बच्चो द्वारा आर्केस्ट्रा 10 तरह के इंस्ट्रूमेंट्स पर लाईव परफॉर्मन्स भी दी जायेगी। वनिशा की बहन रियांशी 15 नवम्बर को उपस्थित होंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal