राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जिंक स्मेल्टर देबारी में पंडित जवाहर लाला नेहरू के जन्मदिवस, बालदिवस पर मेला आयोजित किया गया। इस समारोह में सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। मेले में रंगोली, निबंध लेखन, एंव अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी साथ ही स्टाॅल्स भी लगाये गये।
बाल मेले का उद्घाटन हिन्दुस्तान जिंक के हेड स्मेल्टर्स विनोद वाघ, देबारी स्मेल्टर के डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी, हेड एचआर प्रफुल्ल मालवीय, हेड सिक्योरिटी गौरव कुमार शर्मा, हेड सेफ्टी दिव्यप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक राब, चाय, खेलकूद एवं खानपान की स्टाॅल्स लगायी जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों और जिंक कर्मचारियों ने प्रतिभागी बन कर बच्चो की खास तौर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता की सराहना की।
विद्यालय प्रधानाचार्य जसवंत सिंह ने सभी का धन्यवाद देते हुए स्कूल में चलाए जा रहे सीएसआर परियोजनाओं की जानकारी दी। जिंक समेल्टर देबारी में तकनीकी पाठ्यक्रम को मजबूत करने के लिए कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए माइंड स्पार्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें कम्प्यूटर और आधुनिक तकनीक से भाषा एवं गणित सिखायी जा रही है।
कक्षा 9 एवं 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संबंल कार्यक्रम में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की अतिरिक्त कक्षाएं विद्या भवन सोसायटी के साथ आयोजित की जा रही है। विद्यालय के दो छात्रों को उंची उड़ान योजना के तहत् पूरी स्काॅलरशीप दी जा रही है जहां आईआई टी की कोचिंग प्रदान की जा रही हैै।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal