मफीन्स के उद्घाटन पर बच्चों ने किया फैशन शो, अनाथ बच्चों को बांटे कपड़े
पार्टी वियर एवं सेलिब्रेशन किड्स वियर निर्माता कम्पनी मफीन्स के शहर में प्रथम स्टोर का आज शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अनाथ बच्चों के मनोरंजनार्थ फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने वहां पर बनाये गये रेम्प पर कैट वॉक कर सभी का मनोरंजन किया।
पार्टी वियर एवं सेलिब्रेशन किड्स वियर निर्माता कम्पनी मफीन्स के शहर में प्रथम स्टोर का आज शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अनाथ बच्चों के मनोरंजनार्थ फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने वहां पर बनाये गये रेम्प पर कैट वॉक कर सभी का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर कम्पनी के पार्टनर नवीन नेभनानी ने बताया कि इण्डियन किड्स वियर का मार्केट पसन्द के आधार पर चलता है और भारत में 90 प्रतिशत किड्स वियर असंगिठत क्षेत्रों में तैयार होते है। देश में लगभग 95 हजार करोड़ रूपयें का किड्स वियर का मार्केट है। कम्पनी द्वारा बच्चों की पसन्द के अनुरूप वस्त्र उत्पादित किये जाते है। शहर का यह प्रथम स्टोर है जिसके निकट भविष्य में शहर एवं राज्य में अन्य जिलों में भी और स्टोर खोल कर इसका विस्तार किया जाएगा। अन्य पार्टनर रोहित बिलोची ने बताया कि इस स्टोर पर 0 से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चें के वस्त्र उपलब्ध है। इन वस्त्रों में फेब्रिक्स,कलर, स्टीचिंग मे क्वालिटी का उपयोग किया गया है। राज्य में कुल 35 ब्रान्चें खोली गयी है जिसमें अकेले जयपुर में 25 शाखाएं है।
इससे पूर्व महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने मफीन्स की ओर से बच्चों को वस्त्र बांटते हुए कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कोई शोरूम अपने उद्घाटन के अवसर पर चेरिटी कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है। उन्होंने मफीन्स की ओर से अनाथाश्रम के नन्हें-नन्हें 15 बच्चों को नवीन वस्त्र प्रदान किये। वस्त्र पा कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान फैल गयी। प्रारम्भ में नन्हें-नन्हें बच्चों ने रेम्प पर कैट वॉक कर सभी को हतप्रद कर दिया। कार्यक्रम में एक नन्हें बालक ने डांस कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal