राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना अंतर्गत चयनित सदस्यों का चिल्ड्रेन्स लाइब्रेरी कोर्स


राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना अंतर्गत चयनित सदस्यों का चिल्ड्रेन्स लाइब्रेरी कोर्स

6 से 14 जनवरी 2021 तक आयोजित चयनित 45 राज्य सन्दर्भ समूह सदस्यों का चिल्ड्रेन्स लाइब्रेरी कोर्स

 
राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना अंतर्गत चयनित सदस्यों का चिल्ड्रेन्स लाइब्रेरी कोर्स

राजस्थान राज्य के प्रत्येक जिले में चयनित एक मॉडल विद्यालय एवं 100 राजकीय विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाओं में पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों को आनंद के साथ पढना सिखने, पढ़ने में रूचि पैदा करने एव समझ के साथ पढ़ने कि दक्षताओं का विकास करने के उद्देश्य

शिक्षा विभाग, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर  एवं सेण्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस (टाटा ट्रस्ट्स की सहयोगी संस्था) के सयुंक्त तत्वाधान में राजस्थान के सभी 33 जिलों संचालित राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना अंतर्गत दिनांक 6 से 14 जनवरी 2021 तक आयोजित चयनित 45 राज्य सन्दर्भ समूह (एसआरजी) सदस्यों का चिल्ड्रेन्स लाइब्रेरी कोर्स के तहत चार दिवसीय प्रथम संपर्क अवधि प्रशिक्षण दो बैच में  स्थानीय परिषद् में शुरू हुआ l

निदेशक प्रियंका जोधावत ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के प्रत्येक जिले में चयनित एक मॉडल विद्यालय एवं 100 राजकीय विद्यालयों की प्राथमिक कक्षाओं में पुस्तकालय के माध्यम से बच्चों को आनंद के साथ पढना सिखने, पढ़ने में रूचि पैदा करने एव समझ के साथ पढ़ने कि दक्षताओं का विकास करने के उद्देश्य से

राजस्थान स्कूल पुस्तकालय संवर्धन परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है l
परिषद् के प्रभारी अधिकारी कमलेन्द्र सिंह राणावत ने  बताया कि इस परियोजना द्वारा  राजस्थान राज्य में सभी जिला स्तर पर एक एक मॉडल पुस्तकालय सहित कुल 33 मॉडल पुस्तकालयों की स्थापना, 3300 राजकीय विद्यालयों में जीवंत लाइब्रेरी के संचालन एवं प्रभारी शिक्षकों के प्रशिक्षण को सेण्टर फॉर माइक्रोफाइनेंस एवं शिक्षा विभाग के साथ हुए एम्ओयु के अंतर्गत किया जा रहा हैं l
 

परिषद् के पुस्तकालय अनुभाग के प्रभारी गोपी लाल औदिच्य ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण में टाटा ट्रस्ट्स के पराग इनिशिएटिव से प्रशिक्षक नीतू सिंह, नवनीत नीरव एवं अनिल द्वारा 21 जिलों के 45 राज्य सन्दर्भ समूह सदस्यों को दो बैच में  परियोजना का परिचय, विद्यालयों में पुस्तकालयों की आवश्यकता, लेंडिंग कार्ड बनाना, लाइब्रेरी के प्रमुख आयाम, विद्यालय में जीवंत पुस्तकालयों में किये जाने वाले कार्य एवं गतिविधियाँ जैसे बुक टॉक, रीड अलाउड, खजाने की खोज, स्वंतंत्र पठन, कहानी पर चर्चा, जोड़े में पठन, साझा पठन आदि का प्रदर्शन, लाइब्रेरी प्रबंधन एवं लाइब्रेरी मैन्युअल पर जानकारी पर सत्र आयोजित किये जायेंगे l
 

परियोजना के कोऑर्डिनेटर दिलीप शर्मा ने बताया कि परियोजनाअंतर्गत अभी तक सभी 33 जिलों में मॉडल लाइब्रेरी की स्थापना की जा चुकी है साथ ही चिल्ड्रन लाइब्रेरी कोर्स के माध्यम से 15 जिलों के 25 एसआरजी सदस्यों का प्रशिक्षण पूर्ण करवाया गया है एवं एसआरजी सदस्यों द्वारा प्रत्येक जिले में 100 विद्यालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों/प्रभारी शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जा चूका है l प्रशिक्षण में संस्था के भरत सिंह, अब्दुल शरीफ, भागचंद, हिम्मत सोलंकी, संतोष, राकेश पंवार आदि भाग ले रहे  हैं l

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags