geetanjali-udaipurtimes

Chittorgarh: गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाने के निर्देश

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री जिले के प्रवास पर

 | 

1.जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्री जिले के प्रवास पर

चित्तौड़गढ़, 31 दिसंबर 2025 । राजस्थान सरकार के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा भू-जल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल 1 जनवरी को जिले के प्रवास पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू -अ )रामचंद्र खटीक ने बताया कि मंत्री श्री कन्हैयालाल प्रातः 11.40 बजे टोडारायसिंह (जिला टोंक) से राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर सायं 04.00 बजे निम्बाहेड़ा पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे वंडर सीमेंट गेस्ट हाउस, निम्बाहेड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 2 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे निम्बाहेड़ा से प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे श्री सांवरिया सेठ मंदिर, मण्डफिया पहुंचकर दर्शन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.00 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

2. गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाने के निर्देश

चित्तौड़गढ़, 31 दिसम्बर। बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के उन्मूलन हेतु चल रहे 100 दिवसीय “बाल विवाह मुक्त भारत” विशेष अभियान के अंतर्गत बाल अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित इस बैठक में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा द्वारा की गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में जनवरी माह के प्रथम एवं चतुर्थ शनिवार को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम विषय पर विचार-गोष्ठी एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित विद्यार्थियों एवं ग्रामवासियों को “बाल विवाह मुक्त भारत” की शपथ दिलाई जाए, ताकि समाज में इस सामाजिक कुरीति के विरुद्ध व्यापक जन-जागरूकता लाई जा सके।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेन्द्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र दशोरा, सतीश दशोरा, समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से राकेश सुखवाल, चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवीन किशोर काकड़दा, काउंसलर करण जीनवाल, लोकेश सोनी सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

 3.मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में इंटर-स्टेट पोर्टेबिलिटी सुविधा प्रारंभ चित्तौड़गढ़, 31दिसंबर। प्रदेशवासियों को उच्च गुणवत्ता की एवं पूर्णतः निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत अब प्रदेश में इंटर-स्टेट पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा के अंतर्गत प्रदेश का कोई भी पात्र लाभार्थी देश के किसी भी राज्य में योजना के अंतर्गत अधिकृत अस्पताल में जाकर निःशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त कर सकता है। इससे प्रदेश के नागरिकों को अन्य राज्यों में भी बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में देशभर में योजना के अंतर्गत लगभग 31 हजार से अधिक अस्पताल अधिकृत हैं।

योजना की शुरुआत में जहां लगभग 1800 उपचार पैकेज शामिल थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 2200 से अधिक हो गई है। योजना में कैंसर के नए डे-केयर पैकेज जोड़े गए हैं। साथ ही विशेष योग्यजनों के लिए पैकेज, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, अंग प्रत्यारोपण, कार्डियोथोरेसिक एवं वेस्कुलर सर्जरी तथा आयुर्वेद सहित अन्य अनेक उपचार पैकेज भी शामिल किए गए हैं। आयुष्मान योजना के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. मुनेश कुमार बैरवा ने बताया कि जिले में कुल 36 अस्पताल योजना के अंतर्गत अधिकृत हैं।

इनमें 29 राजकीय अस्पताल (समस्त जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) तथा 7 निजी अस्पताल शामिल हैं, जिनमें एम.पी. बिरला हॉस्पिटल, पर्ल हॉस्पिटल, एमईएस हॉस्पिटल, दक्ष हॉस्पिटल, चौधरी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (चित्तौड़गढ़), राजस्थान हॉस्पिटल (बस्सी) एवं ओम हॉस्पिटल (बेगूं) सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों में योजना के अंतर्गत अधिकृत अस्पतालों की सूची https://hem.nha.gov.in/search वेबसाइट के माध्यम से देखी जा सकती है।

#RajasthanGovernment #ChittorgarhNews #Nimbahera #PHED #GroundWaterDepartment #RajasthanUpdates

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal