Chittorgarh: 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन
चित्तोरगढ की खबरें पढ़े Udaipur Times पर
News 1. 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन
राजस्थान को जनरल चैंपियनशिप, 1050 खिलाड़ी चितौड़गढ़ से विदा
जिले में खेल सुविधाओं के उन्नयन के प्रयास - विधायक आक्या पारोली से निकले सपनों ने जिले का नाम रोशन किया - विधायक धाकड़
चितौड़गढ़, 10 जनवरी 2026। स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय अंडर-14 हैंडबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता राजस्थान को जनरल चैंपियनशिप विजेता रहा । देश के विभिन्न राज्यों से आए लगभग 1050 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया और समापन के साथ ही चितौड़गढ़ से विदा हुए। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम को स्वर्ण एवं रजत पदक के अलावा ट्रॉफी भी प्रदान की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चितौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि राजस्थान की यह जीत कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
इससे न केवल प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों से कहा कि वे जीत को आत्मसात करें और असफलताओं को भविष्य की सफलता की सीढ़ी बनाएं। विधायक आक्या ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेल स्टेडियम विकसित किए गए है और जहां अभी सुविधाओं का अभाव है, वहां भी प्राथमिकता के आधार पर खेल अधोसंरचना का विकास किया जाएगा।
उन्होंने जिले में खेल सुविधाओं के उन्नयन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि छोटे से गांव पारोली से हैंडबॉल के निकले सपनों ने आज जिले को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी प्रतिभाएं नहीं रुकतीं, यह इस आयोजन ने सिद्ध कर दिया है।
आने वाले समय में जिला खेल संसाधनों से परिपूर्ण हो, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय औद्योगिक संस्थानों में पदक विजेता खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की बात भी कही। एसजीएफआई के ऑब्जर्वर लईक अहमद खान ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय मानकों पर खरा बताया। उन्होंने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के आपसी समन्वय को अद्भुत करार दिया, जिसके कारण यह प्रतियोगिता सुव्यवस्थित और यादगार बन सकी। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि आयोजन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) राजेंद्र कुमार शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।
समारोह में अपर जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, यूआईटी सचिव कैलाश गुर्जर, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेशाध्यक्ष रमेश पुष्करणा, जिंक सीएसआर हेड सुन्दराज, यूआईटी की मीनाक्षी वाधवानी सहित संजू लड्ढा, शा. शि. कानसिंह राठौड़, जवान सिंह, चंद्रकांत शर्मा, जगदीश खटीक, बसंतीलाल पंचोली, तिलकेश टेलर, निर्णायक, कोच एवं अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश गर्ग एवं पारसमल टेलर ने संयुक्त रूप से किया। गोविंद और स्नेहा बने बेस्ट प्लेयर राष्ट्रीय टूर्नामेंट के छात्र वर्ग में राजस्थान के गोविंद जाट को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब प्रदान किया गया, जबकि छात्रा वर्ग में हिमाचल प्रदेश की स्नेहा राजपूत को यह सम्मान मिला।
फाइनल मैच के दौरान स्नेहा के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था ।अतिथियों ने भी मंच से उसकी प्रशंसा की तथा विधायक आक्या ने परंपरागत रूप से पगड़ी पहनाकर उसका स्वागत किया। शा.शि. आचार्य ने विजेता टीम को 11- 11हजार रुपये का दिया इनाम समापन समारोह के अवसर पर राउप्रावि आकोला के शारीरिक शिक्षक तिलकेश आचार्य ने विजेता राजस्थान को छात्र और छात्रा टीम को 11 - 11 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। यह राशि विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा राजस्थान की दोनों टीम को प्रदान की गई।
News 2. फसल वर्ष 2025-26 : राजस्थान के 7 जिलों में अफीम खेती हेतु 49,140 लाइसेंस जारी - उप-नारकोटिक्स आयुक्त, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा स्थित कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि फसल वर्ष 2025-26 के लिए राजस्थान के सात जिलों — बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं उदयपुर — में अफीम की खेती हेतु कुल 49,140 लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनमें से 34,776 लाइसेंस अफीम गोंद उत्पादन के लिए तथा 14,364 लाइसेंस बिना चीरे की अफीम पोस्त डोडा उत्पादन के लिए स्वीकृत किए गए हैं। अफीम गोंद उत्पादन के प्रत्येक लाइसेंस के लिए 10 एअर्स (0.10 हेक्टेयर / 1000 वर्गमीटर) तथा बिना चीरे की अफीम पोस्त डोडा उत्पादन के प्रत्येक लाइसेंस के लिए 5 एअर्स (0.05 हेक्टेयर / 500 वर्गमीटर) क्षेत्र निर्धारित किया गया है।
अफीम फसल के निरीक्षण एवं खेतों की पैमाइश के लिए 47 निरीक्षण टीमें तैनात की गई हैं।
केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के कर्मचारी प्रत्येक खेत पर जाकर निरीक्षण व माप कार्य कर रहे हैं। उप-नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा ने सभी विभागीय कर्मचारियों को यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता, ईमानदारी एवं विश्वसनीयता के साथ करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए विभागीय ई-मेल dnc-kota@cbn.nic.in तथा कंट्रोल रूम फोन नंबर 0744-2438328 आमजन के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
News 3. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्मिकों एवं विद्यार्थियों को किया जागरूक
बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में निरंतर जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने जानकारी दी कि जिला स्वास्थ्य समिति, चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बाल विवाह जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आरटीडीसी होटल, चित्तौड़गढ़ में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग, बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को बाल विवाह की रोकथाम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में जिला समन्वयक, चाइल्ड हेल्पलाइन नवीन किशोर काकड़दा ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की प्रमुख धाराओं, दायित्वों एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया।
साथ ही बाल विवाह रोकने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की भी विस्तार से जानकारी दी गई तथा समाज में बाल विवाह के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। नवीन किशोर काकड़दा ने बताया कि यदि किसी भी क्षेत्र में बाल विवाह होने की आशंका हो, तो इसकी सूचना तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देना सुनिश्चित करें।
कार्यशाला में डॉ. दिग्विजय सिंह, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शीतल राठौर, नर्सिंग ऑफिसर अनिल खींची, लाइन सुपरवाइजर राहुल सिंह, सरिता मीणा, नानूराम जाट तथा बाल अधिकारिता विभाग से कनिष्ठ सहायक कुश पारिक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त स्पेक्ट्रम स्टडी प्वाइंट, कुम्भानगर पर संस्था प्रभारी महावीर उपाध्याय द्वारा कोचिंग विद्यार्थियों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई एवं उन्हें इस सामाजिक कुरीति के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
