चोरो ने खंगाला सुनसान घर, लाखो की नकदी चुराई
प्रताप नगर पुराना आर.टी.ओ स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी के एक घर में गुस चोरो नें लाखो के कीमती जेवरात और हजारों रूपये नकद चुरा लिए, घर के लोग कुछ दिनों के लिए बाहर गए हुए थे आज सुबह जब माकन मालिक देवेन्द्र सिंह देवड़ा वापस आये तो घर का ताला टूटा देखा, अन्दर जाने पर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और जेवर और नकदी घायब थी। चोरो ने देवड़ा के किरायेदार सुरपाल सिंह के मकान में भी चोरी की, सुरपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे।
प्रताप नगर पुराना आर.टी.ओ स्थित कृष्णा विहार कॉलोनी के एक घर में गुस चोरो नें लाखो के कीमती जेवरात और हजारों रूपये नकद चुरा लिए, घर के लोग कुछ दिनों के लिए बाहर गए हुए थे आज सुबह जब माकन मालिक देवेन्द्र सिंह देवड़ा वापस आये तो घर का ताला टूटा देखा, अन्दर जाने पर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और जेवर और नकदी घायब थी। चोरो ने देवड़ा के किरायेदार सुरपाल सिंह के मकान में भी चोरी की, सुरपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे।
सुरपाल सिंह ने बताया कि वह देवेन्द्र सिंह देवड़ा के घर में किराए पर रहते है, पिछले 5 दिनों से परिवार में शादी होने कारण देवेन्द्र सिंह व सुरपाल सिंह का परिवार बाहर गया हुआ था।आज सुबह 7 बजे सुरपाल घर लोटे तब दोनों घर के ताले टूटे मिले, तथा घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त मिला, जिस पर सुरपाल ने मकान मालिक देवेन्द्र सिंह तथा प्रताप नगर थाने को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि चोरो ने सुरपाल के घर से 30 तोले के सोने व 2 तोला चांदी के जेवर तथा 2 हजार नकदी चुराई, वही देवेन्द्र सिंह के घर से 4 तोले के सोने के जेवर तथा 6 हजार नकदी पार कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal