विद्युत तंत्र को सुदृढ़ करने को लेकर विभिन्न योजनाओं पर हुआ मंथन
उदयपुर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शीघ्र ही अंडरग्राउण्ड केबल बिछाकर वायरलेस किये जाने की योजना प्रस्तावित की गई है।
The post
उदयपुर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शीघ्र ही अंडरग्राउण्ड केबल बिछाकर वायरलेस किये जाने की योजना प्रस्तावित की गई है।
जिला परिषद सभागार में गुरुवार सुबह 10.30 बजे जिला विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद अर्जुन लाल मीणा ने अधिकारियों से कहा कि पूर्ण योजना बनाकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अंडरग्राउण्ड केबल बिछाकर लटकते विद्युत तारों से शहरवासियों को शीघ्र निज़ात दिलायी जाये।
इससे शहर न केवल सुन्दर लगेगा बल्कि लटकते तारों के खतरे व बिजली की छीजत को भी रोका जा सकेगा।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि जिन इलाकों में पर्यटक एवं शहरवासियों की विशेष आवाजाही वाले इलाकों को शीघ्र चिह्नित कर यह कार्य शुरू किया जाये। उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं पर पुनर्विचार कर दोबारा प्लान बनाया जाये। जिला कलक्टर ने कहा कि दूर-दराज़ के ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में उसे शीघ्र बदला जाये।
उन्होंने कहा कि विद्युत सुधार के लिये शीघ्र ही नई कार्ययोजना बनाकर इस दिशा में प्रशासन एक नई पहल करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली जाने की सूरत में आमजनता की ओर से आने वाले फोन कॉल्स पर तत्काल जानकारी दी जाये।
अधीक्षण अभियंता के.एस.सिसोदिया ने बताया कि जिले में शहरी विद्युत तंत्र के सुधार के लिए सभी पांचों निकाय क्षेत्रों उदयपुर नगर निगम, कानोड़, फतहनगर-सनवाड़, सलूम्बर व भीण्डर नगरपालिका क्षेत्रों के लिए एकीकृत ऊर्जा विकास कार्यक्रम (आईपीडीएस) के तहत 22.03 करोड़ के कार्य प्रस्तावित किये गए हैं।
इनमें विद्युत तंत्र में सुधार यथा ट्रांसफॉर्मर बदलना, अंडरग्राउंड वायरिंग, ट्रांसफार्मर्स की क्षमता में वृद्धि आदि कार्य करवाये जायेंगे। इनमें दो विद्युत सब स्टेशन कलड़वास व बलीचा में स्थापित किया जाना भी प्रस्तावित है। इस योजना के तहत उदयपुर शहर में 8.79 करोड़ की योजना शामिल है।
एक्सईएन पुरुषोत्तम पालीवाल ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने बिजली बिलों पर टॉल फ्री नम्बर उपलब्ध करा दिये हैं ताकि आमजनता को बिजली जाने पर शीघ्र ही जानकारी मिल सके।
बैठक में अंडरग्राउण्ड केबलिंग के लिए रोड क्रॉसिंग के मुद्दे पर बताया गया कि इस कार्य के लिए नगर निगम उदयपुर को 1.5 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जा रही है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत तंत्र सुधार की दिशा में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत जिले के ऐसे मजरे ढाणियाों को विद्युत सप्लाई दी जाएगी जो अभी तक वंचित है। इसमे बीपीएल तबके के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगमेाहन सिंह, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक श्वेता फगेडि़या, पूर्व प्रधान व विद्युत व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal