एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर को सीआईओ एशिया 100 अवार्ड


एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर को सीआईओ एशिया 100 अवार्ड

एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर की सूचना तकनीक (आईटी) को उसकी बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए ए

 

एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर को सीआईओ एशिया 100 अवार्ड

एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर की सूचना तकनीक (आईटी) को उसकी बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए एशिया की प्रमुख 100 कपंनियों में सूचीबद्ध किया गया है।

सिंगापुर से प्रकाशित सीआईओ एशिया मैगजीन के फेयरफैक्स बिजनेस मीडिया कार्यक्रम के तहत संपूर्ण एशिया की बेहतरीन आईटी कंपनियों का सर्वे कर एचआरएच को इस उपाधि से नवाजा है।

मैगजीन द्वारा वर्ष भर में उन नामी गिरामी कंपनियों के आईटी क्षेत्र से जुड़े क्रियाकलापों का अध्ययन कराया जाता है जिनसे की कंपनियों ने अपने उत्थान के क्षेत्र में प्रयास किए है। हाल ही में सिंगापुर में आयोजित एक भव्य समारोह में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के महाप्रबंधक आईटी विजय चौधरी को मैगजीन के संपादक टी.सी. सिओव ने उन्हें सीआईओ एशिया 100 अवार्ड से सम्मानित किया है।

इस समारोह में भारत, सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, ताईवान, वियतनाम, चाइना, हांगकांग, फिलीपींस, यूएई, मकाऊ के अतिरिक्त अन्य एशियाई देशों के आईटी प्रतिनिधि भी शामिल थे।

एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, उदयपुर के महाप्रबंधक आईटी विजय चौधरी ने समारोह में अपने समूह की सूचना तकनीक के बारे में जानकारी दी। चौधरी ने इस सम्मान के लिए एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के ईटरनल मेवाड़ के आईटी शाखा उदयपुर के समस्त कर्मचारियों की मेहनत का श्रेय बताया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags