एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स को सीआईओ लीडर अवार्ड
फोटो: समारोह में विजय चौधरी (दाएं) को पुरस्कार प्रदान करते अजय के. धीर एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर की सूचना तकनीक (आईटी) को विश्व के अग्रणी सूचना तकनीकी संस्था इंटरनेशनल एशिया पैसिफिक सीएक्सओ फॉरम द्वारा हाल ही में बैंकॉक में आयोजित समारोह में सीआईओ लीडर पुरस्कार से नवाजा गया है। एपेक सीएक्सओ फॉरम द्वारा बैंकॉक […]
फोटो: समारोह में विजय चौधरी (दाएं) को पुरस्कार प्रदान करते अजय के. धीर
एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर की सूचना तकनीक (आईटी) को विश्व के अग्रणी सूचना तकनीकी संस्था इंटरनेशनल एशिया पैसिफिक सीएक्सओ फॉरम द्वारा हाल ही में बैंकॉक में आयोजित समारोह में सीआईओ लीडर पुरस्कार से नवाजा गया है।
एपेक सीएक्सओ फॉरम द्वारा बैंकॉक में आयोजित एक समारोह में एशिया पैसिफिक संभाग के करीब सौ सूचना तकनीक के क्षेत्र में कार्य करने वाले तकनीशियनों को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर आयोजित कांफ्रेंस में सूचना तकनीशियनों ने इनोवेट, सिक्योर एवं ट्रांसफॉर्म विषय पर अपनी कार्यपद्धति बताई। एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स, उदयपुर के आईटी प्रमुख विजय चौधरी ने अपने समूह की सूचना तकनीक के बारे में जानकारी दी।
तीन दिवसीय समारोह के अंत में एपेक सीएक्सओ फॉरम के चेयरमेन अजय के. धीर ने श्री चौधरी को सीआईओ लीडर के पुरस्कार से नवाजा। चौधरी ने इस सम्मान के लिए एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के ईटरनल मेवाड़ के आईटी शाखा उदयपुर के समस्त कर्मचारियों की मेहनत का श्रेय बताया है। उल्लेखनीय है कि एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर को विगत दिनों इंफोर्मेशन वीक समूह द्वारा प्रमुख पुरस्कार ‘एज़’ से सम्मानित किया गया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal