ग्रीष्मकालीन शिविर में बांटे परिण्डे

ग्रीष्मकालीन शिविर में बांटे परिण्डे

श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर ‘निखार-2018’ में अभिरूचि गतिविधियों के साथ प्राणी मात्र की सेवा का भी संकल्प लिया। संस्थान संरक्षक राजकुुमार फत्तावत ने बताया कि शिविरार्थियों परिण्डे बांटे गए। उन्होंने प्राणी मात्र की रक्षा का संकल्प लिया।

 
ग्रीष्मकालीन शिविर में बांटे परिण्डे

श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर ‘निखार-2018’ में अभिरूचि गतिविधियों के साथ प्राणी मात्र की सेवा का भी संकल्प लिया। संस्थान संरक्षक राजकुुमार फत्तावत ने बताया कि शिविरार्थियों परिण्डे बांटे गए। उन्होंने प्राणी मात्र की रक्षा का संकल्प लिया।

प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि कुकिंग कार्यशाला में परपल केक डायरेक्टर प्रिया छाबडा ने शिविरार्थियों को पीनट कटलेट, पालक पनीर कटलेट, क्लब सेण्डवीच, फ्रूट सेण्डवीच एवं अन्य प्रकार के स्नेक्स बनाने का प्रशिक्षण दिया। अनिता सिंघवी ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट वर्कशॉप में पुरानी वस्तुओं से सुन्दर आकर्षक डिजाइनर क्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया। भट्टे के छिलकों से आकर्षक फ्लावर बनाना सिखाया।

शिविर संयोजिका गरिमा धींग ने बताया कि रणजीत सोलंकी ने डांस की नई पद्धति बोकवा का प्रशिक्षण दिया वहीं कोरियोग्राफर राहुल व प्रियांशु ने पंजाबी, राजस्थानी, वेस्टर्न डांस का प्रशिक्षण दिया। मंगलाचारण संयोजिका ममता जैन, जयश्री दक, मंजू फत्तावत ने किया। संचालन मेघा दाबडा ने किया व आभार महामंत्री सोनल सिंघवी ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal