अफवाहों पर ध्यान न दें शहरवासी
जिला कलेक्टर बिष्णु मल्लिक ने नेट शुरू होते ही वाट्सअप पर ऑडियो संदेश डाला : नमस्कार, मैं जिला कलेक्टर उदयपुर बोल रहा हूं। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट पर जो पाबंदियां और धारा 144 लगाई थी, उन्हें हटा दिया है। सोशल मीडिया पर शहर में शांतिभंग करने और सौहार्द बिगाड़ने के लिए आपत्तिजनक कमेंट और तथ्य अब भी प्रसारित किए जा रहे हैं। 14 दिसंबर से उदयपुर की एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की अफवाह फैलाई जा रही है, जो झूठ है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
राजसमंद हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने से पिछले दिनों बिगड़े माहौल के बाद एसपी और जिला कलेक्टर ने शनिवार शाम को प्रेस वार्ता कर तीन दिन से लागू धारा-144 को हटाने का आदेश दिया। वहीं बुधवार शाम 8 बजे से बंद हुई इंटरनेट सेवा 72 घंटे बाद शनिवार शाम 8 बजे शुरू हो गई।
जिला कलेक्टर बिष्णु मल्लिक ने नेट शुरू होते ही वाट्सअप पर ऑडियो संदेश डाला : नमस्कार, मैं जिला कलेक्टर उदयपुर बोल रहा हूं। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट पर जो पाबंदियां और धारा 144 लगाई थी, उन्हें हटा दिया है। सोशल मीडिया पर शहर में शांतिभंग करने और सौहार्द बिगाड़ने के लिए आपत्तिजनक कमेंट और तथ्य अब भी प्रसारित किए जा रहे हैं। 14 दिसंबर से उदयपुर की एक मस्जिद को नुकसान पहुंचाने की अफवाह फैलाई जा रही है, जो झूठ है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।
एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति के भड़काऊ मैसेज करने और उसे फॉरवर्ड करने या उस पर कमेंट करने वालों की जांच शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिला कलेक्टर कार्यालय और पुलिस विभाग की तरफ से स्पेशल सेल काम कर रहा है। ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा और आईपीसी धारा-153 अ के तहत कार्रवाई की जाएगी। 19 और 25 दिसंबर को विभिन्न संगठनों की तरफ से रैलियां और उदयपुर बंद का आह्वान वापिस ले लिया गया है। इन दोनों दिनों में किसी भी प्रकार का बंद नहीं है औैर न ही रैलियां निकाली जाएंगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal