आधार दौड में शहरवासियों ने दिखाया उत्साह
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार सुबह बजे रानी रोड- फतहसागर मार्ग पर आधार दौड का आयोजन किया गया। आधार दौड में वरिष्ठ नागरिक, खिलाडी, आमजन, अधिकारी, कर्मचारियों, महिलाओं, विद्यार्थियों ने खूब उत्साह से भाग लिया।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार सुबह बजे रानी रोड- फतहसागर मार्ग पर आधार दौड का आयोजन किया गया। आधार दौड में वरिष्ठ नागरिक, खिलाडी, आमजन, अधिकारी, कर्मचारियों, महिलाओं, विद्यार्थियों ने खूब उत्साह से भाग लिया।
जाकरूक जन प्रात: 6 बजे से ही दौड में शामिल होने के लिये प्रतिभागी राजीव गाँधी पार्क पर एकत्रित होना प्रारम्भ हो गये। प्रतिभागियों की संख्या में वृद्घि होने से महिला एवं पुरुष वर्ग की अलग-अलग दौड आयोजित की गयी। सभी प्रतिभागियों को दौड से पूर्व टी-शर्ट व केप वितरित की गयी।
आधार दौड का शुभारम्भ जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला एवं ऑक्सफोर्ड एकेडमी के निदेशक पी.के.मेहता ने हरी झण्डी दिखाकर किया। दौड में खेल संघ पदाधिकारियों के साथ प्रोग्रामर शीतल अग्रवाल एसीपी व भूपेश राजोरा का विशिष्ट योगदान रहा।
अग्रवाल ने बताया कि दौड में पुरुष वर्ग में राजेश कुमार, अनिल कुमार, धर्मवीर सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे एवं महिला वर्ग में सुनिता जाट, ललिता व्यास, रोहिनी मीना विजेता रहीं। इन्हें क्रमश: 5100, 2100, 1100 रू. के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
सांत्वना पुरस्कार के लिये प्रभाशंकर डामोर, सोहन लाल, जफर इकबाल, महेन्द्र भोई, पवन कुमार, कोमल, चंचल, कल्पना, हेमा सोनी, उर्मिला मीणा विजेता रहे। सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रु. प्रति विजेता प्रदान किये जायेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नारायण सिंह ने बताया कि समस्त पुरस्कार जिला कलक्टर कार्यालय में 23 अगस्त को आयोजित समारोह में प्रदान किये जायेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal