आदर्श आचार संहिता की निगरानी करेंगे नागरिक
आगामी विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुरुप हो, इसकी निगरानी नागरिक करेंगे। गुरुवार को डॉ. मोहनसिह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में आयोजित नागरिकों को बैठक में गठित ‘नागरिक चुनाव निगरानी समिति’ में यह निर्णय लिया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के अनुरुप हो, इसकी निगरानी नागरिक करेंगे। गुरुवार को डॉ. मोहनसिह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट में आयोजित नागरिकों को बैठक में गठित ‘नागरिक चुनाव निगरानी समिति’ में यह निर्णय लिया गया।
‘नागरिक चुनाव निगरानी समिति’ चुनाव आयोग के द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना पर आगामी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक निरन्तर निगरानी रखेगा। आम नागरिकों तक आचार संहिता की जानकारी पहुंचाई जाएगी ताकि हर व्यक्ति राजनीतिक पार्टियों व उम्मीदवारों के क्रियाकलापों पर नजर रख सके। नागरिक चुनाव निगरानी समिति, उदयपुर के संयोजक रमेश नन्दवाना ने कहा कि राजस्थान में एक दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होने वाले है इस चुनाव में सही प्रतिनिधि चुनकर जाए तथा सर्वोच्च न्यायालय व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की पालना हो। इसके लिए आवश्यक है कि इस चुनाव में कुछ समय आम नागरिक लोकतंत्र की रक्षा के लिए दें।
अधिवक्ता अरूण व्यास ने कहा कि भारत में निर्वाचन आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों तथा कालेधन वालों के विधि निर्मात्री संस्थाओं में चुनकर जाने से चिंतित हैं।
पॉलिटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता व आस्था संस्थान के आर.डी. व्यास ने कहा कि आचार संहिता की अनुपालना केवल सरकारी मशीनरी पर छोड़ देने के बजाय यदि नागरिक सजग रहे तो चुनाव में काफी सुधार लाया जा सकता हैं।
समाजशास्त्री डॉ. श्रीराम आर्य, सेवामंदिर के महासचिव नारायण आमेटा तथा आस्था के निदेशक भंवरसिंह चदाणा ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल आम नागरिक के भवन, वाहन व व्यक्तिगत स्वायतता व स्वतंत्रता को ठेस नहीं पहुंचा सकता।
महिला नेत्री शकुन्तला चौधरी व अश्विनी पालीवाल ने कहा कि आचार संहिता की निगरानी में महिलाओं की भागीदारी व भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
ट्रस्ट सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि नागरिक चुनाव निगरानी समिति में आम नागरिक शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। निगरानी समिति के प्रतिनिधि प्रतिदिन सायं 4.00 से 6.00 बजे तक डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, परिसर में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही वार्ड वार व मोहल्ला निगरानी दल भी बनाए जाऐंगे।
नागरिक चुनाव निगरानी समिति, उदयपुर राजस्थान इलेक्शन वॉच जयपुर से संबंद्ध होगी। समिति चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले शपथ पत्र का विश्लेषण कर आम जनता तक पहुंचाऐंगी।
इस अवसर पर उदयपुर नागरिक चुनाव समिति का गठन किया गया जिसमें रमेश नन्दवाना, संयोजक नन्दकिशोर शर्मा, समन्वयक आर.डी. व्यास, सचिव तथा अनिल मेहता, नारायण आमेटा, सोहनलाल तंबोली, भंवरसिंह चदाणा, हरीश अहारी, ईस्माईल अली दुर्गा, शकुन्तला चौधरी, नितेश सिंह, तेजशंकर पालीवाल, भंवरसिंह राजावत, अधिवक्ता अरूण व्यास, अब्दुल अजीज खान, डॉ. श्रीराम आर्य, हिमालय तहसीन व अश्विनी पालीवाल, सदस्य मनोनीत किये गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal