शहरवासियों को जल्द ही मिलेगी पासपोर्ट केन्द्र की सौगात-कटारिया
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रदेश में पहली बार छह दिवसीय पासपोर्ट मेगा शिविर का शुभारंभ सोमवार को शहर के भण्डारी दर्शक मण्डप के कान्फ्रेस हॉल में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने किया। इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जु
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रदेश में पहली बार छह दिवसीय पासपोर्ट मेगा शिविर का शुभारंभ सोमवार को शहर के भण्डारी दर्शक मण्डप के कान्फ्रेस हॉल में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने किया। इस अवसर पर उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस मेगा शिविर को उदयपुर संभाग के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस मेगा शिविर के लिए निर्धारित 1200 आवेदनों का मात्र 14 मिनट में बुक हो जाना संभाग के लिए एक उपलब्धि है और यह संभाग मुख्यालय पर स्थाई पासपोर्ट सेवा केन्द्र की महत्ती आवश्यकता को प्रतिपादित करती है।
उन्होंने कहा कि इस शिविर को शहर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र के खुलने से पूर्व ट्रायल की दृष्टि से देखा जाए तो इसमें भी हम सफल हुए हैं और यह मेगा शिविर अपने आप में नया आयाम स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में अब शीघ्र ही पासपोर्ट केन्द्र खुलेगा और इसके लिए सकारात्मक प्रयास निरन्तर जारी हैं। गृहमंत्री कटारिया ने पासपोर्ट के लिए किए जा रहे इन सराहनीय प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का आभार जताया। सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं
कटारिया ने शहर के सुभाषनगर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन को पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए उपयुक्त बताते हुए वहां अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम तथा संबंधित विभागों से बेहतर प्रबंध् सुनिश्चित करने को कहा तथा संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही पासपोर्ट सेवा केन्द्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
समारोह में विशिष्ट अतिथि उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने पासपोर्ट मेगा शिविर को उदयपुर संभाग भर के लिए अहम बताते हुए केन्द्र सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पासपोर्ट की महत्ती आवश्यकता को देखते हुए दिल्ली स्तर पर और अधिक तेजी से प्रयास किए जाएंगे ताकि शीघ्र ही पासपोर्ट की स्थाई सुविधा संभाग मुख्यालय पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने मेगा शिविर के आयोजन के लिए गृहमंत्री, पासपोर्ट अधिकारी श्री जैफ एवं निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि संभाग के लिए यह बहुत अहम मौका है और अब तक नगर निगम और पासपोर्ट सेवा केन्द्र के सहयोग से यह चौथा शिविर है और भविष्य में भी इस प्रकार का सहयोग नगर निगम प्रदान करेगा। उन्होंने स्थाई पासपोर्ट केन्द्र के लिए नगर निगम द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
श्री कोठारी ने कहा कि शीघ्र ही खुलने जा रहा यह पासपोर्ट केन्द्र स्मार्ट सिटी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि संभाग भर से आमजन यहां पासपोर्ट बनवाने आएंगे तो इससे लेकसिटी ट्यूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और शहर का विकास भी होगा।
प्रारंभ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने अतिथियों का स्वागत कर पासपोर्ट विभाग की गतिविधियों तथा उदयपुर शिविर में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उदयपुर ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा के पूर्व प्रभारी एल.डी.शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि इस मेगा शिविर में केवल ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्राप्त कर चुके आवेदकों के ही पासपोर्ट बनेंगे।
इस अवसर पर पार्षद देवेन्द्र जावलिया, तेजेन्द्रसिंह रॉबिन, हंसा माली, नजमा मेवाफरोश, समाजसेवी दीपक बोलिया, पासपोर्ट कार्यालय के प्रोटोकॉल अधिकारी के.एस.चौहान, टीसीएस हेड रविन्द्र सिंह राठौड़, निगम के अधिशाषी अभियंता मनीष अरोड़ा सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal