दावों की धज्जियां उड़ाते नगर परिषद कर्मचारी
नगर परिषद द्वारा झीलों की सफाई करने का दावा करते हुए चलाए जा रहे जलकुम्भी सफाई अभियान में सफाई कर रहे नगर परिषद कर्मचारी जलकुम्भी को निश्चित स्थान पर नहीं डालते हुए, शहर के आवासीय स्थानों व तालाब के किनारे पर डाल रहे हैं।
नगर परिषद द्वारा झीलों की सफाई करने का दावा करते हुए चलाए जा रहे जलकुम्भी सफाई अभियान में सफाई कर रहे नगर परिषद कर्मचारी जलकुम्भी को निश्चित स्थान पर नहीं डालते हुए, शहर के आवासीय स्थानों व तालाब के किनारे पर डाल रहे हैं।
दिनेश श्रीमाली ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि नगर परिषद के डम्पर में झीलों से निकाली जलकुम्भी को डम्पर चालक रात का फायदा देखकर मीरा नगर के पास मंडोप तालाब के किनारे डाल रहे थे।
आज सुबह भी डम्पर वहीँ कचरा डालने आए जिसपर स्थानीय नागरिक आक्रोश दिखाते हुए डम्पर चालक को पकड़ने लगे तभी चालक डम्पर वहीँ छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों ने डम्पर के पहिये की हवा निकलकर नगर परिषद को सूचित किया। नगर परिषद के अधिकारियो ने कचरा हटाने का आश्वासन देकर वाहन को ले जाने की गुहार की।
स्थानीय सरपंचपति ललित कुमार ने बताया कि वाहन चालक रात का फायदा देख यहाँ लगभग 100 डम्पर कचरा डाल दिया, कचरे की बदबू से आस-पास के लोगो का साँस लेना कठिन हो गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal