सेलिब्रेशन मॉल एवं पैसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से उदयपुर कार्निवाल के तहत रविवार शाम को फिल्मी सण्डे में रेट्रो डांस का आयोजन किया गया। अहमदाबाद के ओरा डांस ट्रूप ने पुरानी फिल्मों के गीतों पर उस दौर के पहनावे और डांस से उदयपुरवासियों को रोमांचित कर दिया। इस डांस ट्रूप ने आई एम ए डिस्को डांसर, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी शराबी ये दिल हो गया, नैनों में सपना सपनों में सजना सजना पे दिल आ गया, ओ हसीना जुल्फों वाली, मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू, ढफली वाले ढफली बजा जैसे गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसके बाद इस ट्रूप ने प्यार में दिल पर मार दे गोली, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर, देखा ना हाय रे सोचा ना गीत प्रस्तुत किए तो वहां मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए।
मॉल प्रबंधन के अनुसार समर वेकेशन्स में उदयपुरवासियों के लिए कुछ खास करने के संकल्प के तहत उदयपुर कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवाल के दौरान मॉल आने वाले लोग मिस्टर एण्ड मिसेज बड्डी से मिलने एवं खरीददारी कर विभिन्न ब्रांड के गिफ्ट वाउचर और पुरस्कार जीतने का लाभ उठा रहे हैं।