पर्यटन दिवस पर सिटी पैलेस देगा दिव्यांगों को रैंप की सौगात
विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को स्थानीय सिटी पैलेस में पर्यटको के लिए भव्य स्वागततक साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खासतौर पर तोरण पोल से लिफ्ट तक जाने के लिए रेम्प बनवाया गया है और प्रसिद्ध कलाकार विलास जानवे का दल महाराणा प्रताप पर कठपुतली 'अस्मिता प्रस्तुत करेगा।
विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को स्थानीय सिटी पैलेस में पर्यटको के लिए भव्य स्वागत के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खासतौर पर तोरण पोल से लिफ्ट तक जाने के लिए रेम्प बनवाया गया है और प्रसिद्ध कलाकार विलास जानवे का दल महाराणा प्रताप पर कठपुतली ‘अस्मिता प्रस्तुत करेगा। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में म्यूजियम में कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर नई दिल्ली की संस्थान प्लानेट एबल्ट के दिव्यांग व्यक्ति और उदयपुर की थीओसोफिकल सोसायटी के दिव्यांग बच्चे माणक चौक से सुबह 10 बजे हेरिटेज वॉक प्रारंभ करेंगे। इस अवसर पर दिव्यांगजन जनाना महल में नवनिर्मित रेम्प का भी उद्घाटन करेंगे। दिव्यांगों को रेम्प से लिफ्ट तक पहुंचाया जाएगा जहां से वे नगीनाबाड़ी होते हुए पितमनिवास पहुंचेंगे। वे सभा शिरोमणी का दरीखाना होते हुए मोर चौक का भी अवलोकन करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal