लेकसिटी फेस्टीवल के तैराकी कार्यक्रम के उदघाटन में शहर के तैराकों को मिली बहुत बडी सौगात


लेकसिटी फेस्टीवल के तैराकी कार्यक्रम के उदघाटन में शहर के तैराकों को मिली बहुत बडी सौगात

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लेक फेस्टीवल तैराकी प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह आज सुबह 11.30 बजे पर आयोजित किया गया। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान अर्जुन लाल जी मीणा, सांसद, उदयपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुभाष वैषणव, पार्टनर हेवी डयूटी सिमेन्ट, विशिष्ठ अतिथि श्री राकेश कुमार कम्पनी कमाण्डर, एस डी आर एफ, जगदीश लाल तेली राष्ट्रीय दिव्यांग तैराकी स्वर्ण पदक विजेता एवं श्री देवनारायण धायबाई, उपाध्यक्ष जिला क्रिडा परिषद, उदयपुर एव श्री विनोद सनाढय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लेक फेस्टीवल तैराकी प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह आज सुबह 11.30 बजे पर आयोजित किया गया।

 
लेकसिटी फेस्टीवल के तैराकी कार्यक्रम के उदघाटन में शहर के तैराकों को मिली बहुत बडी सौगात

Lake Festival Udaipur 2017

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लेक फेस्टीवल तैराकी प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह आज सुबह 11.30 बजे पर आयोजित किया गया। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान अर्जुन लाल जी मीणा, सांसद, उदयपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुभाष वैषणव, पार्टनर हेवी डयूटी सिमेन्ट, विशिष्ठ अतिथि श्री राकेश कुमार कम्पनी कमाण्डर, एस डी आर एफ, जगदीश लाल तेली राष्ट्रीय दिव्यांग तैराकी स्वर्ण पदक विजेता एवं श्री देवनारायण धायबाई, उपाध्यक्ष जिला क्रिडा परिषद, उदयपुर एव श्री विनोद सनाढय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लेक फेस्टीवल तैराकी प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह आज सुबह 11.30 बजे पर आयोजित किया गया।

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान अर्जुन लाल जी मीणा, सांसद, उदयपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुभाष वैषणव, पार्टनर हेवी डयूटी सिमेन्ट , विशिष्ठ अतिथि श्री राकेश कुमार कम्पनी कमाण्डर, एस डी आर एफ, जगदीश लाल तेली राष्ट्रीय दिव्यांग तैराकी स्वर्ण पदक विजेता एवं श्री देवनारायण धायबाई, उपाध्यक्ष जिला क्रिडा परिषद, उदयपुर एव श्री विनोद सनाढय के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

लेकसिटी फेस्टीवल के तैराकी कार्यक्रम के उदघाटन में शहर के तैराकों को मिली बहुत बडी सौगात

lake festival udaipur 2017

कार्यक्रम की शुरूआत में स्वागत उदबोधन में श्री ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी ने महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल को आॅल वैदर तरणताल के रूप में बनाने का आग्रह मुख्य अतिथि श्री अर्जन लाल जी मीणा को किया। मुख्य अतिथि उदबोघन में श्री अर्जुन लाल मीणा ने खेल विभाग, केन्द्र सरकार द्वारा बजट आवंटित करवाकर कर आॅल वेदर तरणताल बनवाने की घोषणा की। तैराकी प्रतियोगिता में 150 तैराकों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर बढ चढ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता हेतु फतहसागर में रंग बिरंगी गेंदो से सुसज्जित अस्थाई तरणताल का निर्माण कर लाइफ गार्ड व सिविल डिफेन्स के 50-50 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन व धन्यवाद तैराकी प्रशिक्षक श्री महेश पालीवाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन श्री पीयूष सुखवाल, वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक द्वारा किया गया।

लेकसिटी फेस्टीवल के तैराकी कार्यक्रम के उदघाटन में शहर के तैराकों को मिली बहुत बडी सौगात

Lake Festival Udaipur 2017

आज हुई प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है:-

सिनियर वर्ग-ए ग्रुप – 1 की.मी. (20-35 वर्ष) –  प्रथम -रवि भावसार, द्वितीय – योगेन्द्र सुखवाल,  तृतीय – धुलीचन्द

छात्र वर्ग-17 वर्ष 50 मी.  फ्री स्टाईल –  प्रथम -दिव्यदेव सिंह, द्वितीय – विक्रम जाट, तृतीय – प्रशान्त सेन 

लेकसिटी फेस्टीवल के तैराकी कार्यक्रम के उदघाटन में शहर के तैराकों को मिली बहुत बडी सौगात

Lake Festival Udaipur 2017

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags