चेत्र शुक्ल पंचमी को हनुमान जयंती के अवसर पर आज शहर के सभी हनुमान मन्दिरों में सुबह से ही पूजा पाठ हुए, आज शाम को सभी देवालयों में भगवान हनुमान की महाआरती व अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। आज शाम को महासतिया हनुमान मंदिर, चतुर्भुज हनुमान हरिदास जी की मगरी व बड़ी मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ, रात्रि जागरण एवं अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। महंत इन्द्रदेव दास ने बताया कि गुरुवार को हनुमान जयंती होने से सभी मन्दिरों में आज महाआरती होगी व बजरंग बलि को को भोग चढाया जाएगा तथा भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर 25 अप्रैल को श्री राम बजरंग दल द्वारा ढीकली में हनुमान चालीसा पाठ, सेक्टर – 11 में सुंदरकांड व दूधतलाई मुष्टिक हनुमान गुरुकुल में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शिवपार्वती समिति द्वारा धुमधाम से मनाई जायेगी हनुमान जयंति शिव पार्वती सेवा समिति की ओर से हनुमान जयंती पर हिरणमगरी सेक्टर 11 कृषि मंडी स्थित बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान जयंति धुमधाम से मनाई जायेगी। शिवपार्वती सेवा समिति के अध्यक्ष सरला गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः बालाजी केा स्वर्ण आंगी धराई जायेगी व भव्य सजावट कर छप्पन भोग धराया जायेगा तथा दोपहर 3 बजे से हनुमान चालीसा पाठ, सुन्दर कांड तथा रूद्राभिशेक तथा शाम को भव्य भजन संध्या तथा भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इसमें शिवकुमार गुप्ता, नरेश गुप्ता, घनश्याम सिंह भीण्डर सहित व्यवस्था को संभालेंगे।