थियेटर में हो रहे ऑपरेशन का सीधा प्रसारण होगा कक्षाओं में


थियेटर में हो रहे ऑपरेशन का सीधा प्रसारण होगा कक्षाओं में

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्ढा ने बुधवार को गांधी ग्राउंड पर आयोजित भव्य समारोह में रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना में होगा मुफ्त डायलिसिस, दीनदयाल अमृत दवा दुकानें खुलेंगी

 

थियेटर में हो रहे ऑपरेशन का सीधा प्रसारण होगा कक्षाओं में

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्ढा ने बुधवार को गांधी ग्राउंड पर आयोजित भव्य समारोह में रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, सांसद अर्जुल लाल मीणा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री नड्ढा ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 9 विभागों न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलोजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, गेस्ट्रोसर्जरी, नेफ्रोलोजी, युरोलोजी, एण्डोक्राइनोलोजी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोथेरेपी एंड ऑन्कोलोजी की उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी। 202 बेड, 60 आईसीयू बेड, 6 ऑपरेशन थियेटर एवं 4 प्रोसिजर रुम से सुसज्जित यह ब्लॉक उदयपुर में चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रतिमान स्थापित करेगा।

इससे पोस्ट ग्रेजुएशन हेतु 16 अतिरिक्त सीटों की सुविधा होगी। सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर में होने वाले ऑपरेशन का सीधा प्रसारण कक्षाओं में किया जाएगा ताकि मेडिकल के छात्रों को गहनता के साथ विषय को आत्मसात करने में सहायता मिलेगी। इस ब्लॉक हेतु 150 करोड़ का प्रावधान है जिसमें से 120 करोड़ केन्द्र एवं 30 करोड़ रुपए की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। राज्य सरकार ने पार्किंग एवं अन्य सुविधा हेतु अलग से 9 करोड़ का बजट रखा है। जनवरी 2018से पहले यह ब्लॉक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार उदयपुर के साथ ही राज्य के बीकानेर एवं कोटा मेडीकल कॉलेजों को भी यही सुविधा विकसित करने हेतु सहायता प्रदान कर रही है।

प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना में होगा मुफ्त डायलिसिस

नड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना के तहत 9 सौ करोड़ खर्च कर प्रत्येक जिले में डायलिसिस सेंटर खोलनेकी योजना है जिसमें बीपीएल कार्ड धारकों को निशुल्क तथा एपीएल को न्यूनतम दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

दीनदयाल अमृत दवा दुकानें खुलेंगी सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध करवाने हेतु दीनदयाल अमृत योजना का उल्लेख करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत खुलने वाली दुकानों पर 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां मिलेंगी। फिलहाल 16 दुकानों पर 58 करोड़ की दवाइयां बिक चुकी हैं जिन्हे खरीदने से मरीजों को करीब 35 करोड़ की बचत हुई है। नड्ढा ने कहा कि आरएनटी मेडीकल कॉलेज की ओर से प्रस्ताव मिले तो यहां पर भी ऐसी दुकाने खोली जा सकती हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags