शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न
तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत विधा एवं इसके उदीयमान कलाकारों को बढ़ावा देने के लिये महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं ड़ाॅ. यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे सरदारपुरा स्थित स्थानीय कुम्भा सभागार मे उदीयमान कलाकार शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें श्रेष्ठ युवा नत्यांगनो द्वारा नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियो से दर्शकों का मन मोह लिया।
तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत विधा एवं इसके उदीयमान कलाकारों को बढ़ावा देने के लिये महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं ड़ाॅ. यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे सरदारपुरा स्थित स्थानीय कुम्भा सभागार मे उदीयमान कलाकार शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें श्रेष्ठ युवा नत्यांगनो द्वारा नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियो से दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में नृत्य में प्रथम स्थान पर रहे श्रेया मेहता एवं अनिका पारिक को ‘कुम्भा संगीत रत्न’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। दुसरे स्थान पर रहे सौम्या रंगवाल एवं हिमाद्रि सिंह राजावत को ‘कुम्भा संगीत गौरव’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर रहे रुद्रांशी पुजारी, हिमोनिश शर्मा एवं पूर्वी अग्रवाल को ‘कुम्भा संगीत कलाश्री‘ अवार्ड से सम्मानित किया गया। कनिष्का वैष्णव, प्रियांशी जोशी, महिमा रंगवाल, किमाया सोमानी, रिद्म शर्मा, हार्दिका भाटी, प्रियंका बरुआ, कशवी जैन, ईशा जैन, रिशिमा दिक्षीत, दीया अग्रवाल एवं वरुणी गौड को सांत्वना पुरस्कार स्वरुप ‘कुम्भा संगीत प्रतिभा’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता मे उदयपुर सहित जयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर एवं राजस्थान के अन्य नगरों से आये युवा प्रतिभागीयों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।आयोजन के मुख्य अतिथि सी. ए. निर्मल सिंघवी, प्रसिद्ध समाजसेवी यु.एस. चौहान उपस्थित थे। महाराणा कुम्भा संगीत परिषद के मानद सचिव डाॅ यशवन्त सिंह कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। डाॅ प्रेम भण्डारी ने महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं कार्यक्रम का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन डी. पी. धाकड़ ने किया एवं धन्यवाद डाॅ. लोकेश जैन ने दिया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मण्डल में श्रीमति डाॅ शंकुतला पंवार एवं श्री जगदीश वर्मा उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal